Chinese Kissing Device: दूर रहने वाले कपल्स एक दूसरे को कर सकते हैं किस; देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1588811

Chinese Kissing Device: दूर रहने वाले कपल्स एक दूसरे को कर सकते हैं किस; देखें वीडियो

Chinese Kissing Device: लॉन्ग डिसटेंस रिलेशन में रहले वाले कपल के लिए ये डिवाइस बेहद खास है, ये खास डिवाइस मोबाइल से कनेक्ट होकर आपक रियल किस का एहसास कराता है. ये किसिंग डिवाइस काफी पॉप्युलर हो रहा है.

Chinese Kissing Device: दूर रहने वाले कपल्स एक दूसरे को कर सकते हैं किस; देखें वीडियो

Chinese Kissing Device: लॉन्ग डिसटेंस रिलेशनशिप में रह रहे लोगों के लिए चीन ने एक नई चीज ईजाद की है. इस डिवाइस को “real” physical intimacy कहकर प्रोमोट किया जा रहा है. आको बता दे ये डिवाइस सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हो रहा है. जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को दूर बैठे भी किस कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये डिवइस एकदम रियल किस जैसा एहसास कराता है. किसिंग डिवाइस में कई तरह के संसर हैं जो ऐसा कराते हैं.

इस डिवाइस की क्या है खासियत 

आपको जानकारी हैरानी होगी कि इसमें किसिंग मोशन सेंसर हैं और इसके अलावा वैसी ही साउंड भी निकालता है जैसा किस करते हुए लोग निकालते हैं. सोशल मीडिया पर ये डिवाइस काफी पॉप्युलर हो रहा है. हालांकि कुछ लोग इसे भद्दा और गंदा बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस डिवाइस को नाबालिग भी खरीद सकते हैं जिससे एक गलत संदेश जाएगा.ॉ

कैसे करता है किसिंग डिवाइस काम

इस डिवाइस को चलाने के लिए यूजर को मोबाइल एप डाउनलोड करना होता है, जिसके बाद आपको इस डिवाइस को फोन के साथ जोड़ना होता है, जैसे कि एक चार्जिंग पोर्ट जुड़ता है. इसके बाद आपका फोन इस गैजेट से पेयर हो जाता है और फिर आप वीडियो कॉल के जरिए किस सेंड कर सकते हैं. इस चीज को इजाद करने वाले Changzhou Vocational Institute of Mechatronic Technology से हैं. 

टीम लीड करने वाले Jiang Zhongli कहते हैं- मैं अपनी युनिवर्सिटी में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में था. हमारे पास बात करने का जरिए केवल फोन था. इस डिवाइस का इंस्पिरेशन मुझे यहीं से आया और हमने ये गैजेट बना दिया. आपको बता दें ये डिवाइस इन दिनों चाइना में काफी सुर्खियों में है, लोग इसे खरीद रहे हैं और इस्तेमल कर रहे हैं.

Trending news