UP Block Pramukh Elections Result 2021: वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार और संगठन के टीम वर्क से लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ी जीत मिली है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को मिली जीत मरकज़ी और रियासती हुकूमतों की योजनाओं को कार्यकर्ताओं के जरिए आम लोगों तक पहुंचाने का नतीजा है.
शनिवार को भाजपा प्रदेश दफ्तर पर प्रेस कांफ्रेंस में वज़ीरे आला ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 75 में से दो सीटें सहयोगी अपना दल (एस) को दी थी. 73 सीटों पर भाजपा ने चुनाव लड़ा था. भाजपा ने 73 में से 66 सीटों पर चुनाव जीता, सहयोगी दल ने एक सीट पर चुनाव जीता. इस तरह भाजपा और उसके सहयोगी दल ने कुल 67 सीटों पर चुनाव जीता था. क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 825 में से 735 सीटों पर चुनाव लड़ा. 14 सीटें सहयोगी दलों को दी गई जबकि 76 सीटों पर पार्टी के ही एक से ज्यादा कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की वजह से वहां पार्टी ने ऑफिशियल उम्मीदवार घोषित नहीं किए.
उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के टीम वर्क से लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ी जीत मिली है. चुनाव में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत हर तबके के लोगों को नुमाइंदगी मिली है.
ये भी पढ़ें: UP Block Pramukh Elections: 600 से ज्यादा सीटों पर BJP का कब्ज़ा, SP को मिली मायूसी
वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने 635 से ज्यादा क्षेत्र पंचायतों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में लोकतंत्र को जाति, मत और मजहब के नाम पर पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के हाथों गिरवी रखा जाता था। इस बार लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है। प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक वर्ग चुनाव लड़ सका है.
ये भी पढ़ें: क्या है उत्तर प्रदेश का जनसंख्या विधेयक 2021? समझिए आसान ज़बान में
वज़ीरे आला ने दावा किया कि शाम तक घोषित नतीजे में 635 क्षेत्र पंचायतों में भाजपा के उम्मीदवार ब्लॉक प्रमुख मुंतखबर हुए हैं. इनमें से 334 का बिला मुकाबिला इंतिखाब हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चार चरणों में कराए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में रहा. जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 85 फीसदी सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना कालखंड में अपनी जान की परवाह किए बिना जनसेवा करने के साथ चुनाव जिताने का काम किया. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के तहत ग्रामीण विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
(इनपुट- आईएएनएस)
Zee Salaam Live TV: