बिहार में फेसबुक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी शिकायत; इन 7 जिलों में आज से शुरू, जानें कैसे करें शिकायत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1851993

बिहार में फेसबुक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी शिकायत; इन 7 जिलों में आज से शुरू, जानें कैसे करें शिकायत

 Bihar News: बिहार में अपराधिक वाक्यात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने लोगों को शिकायत करने के लिए सीधे जिले के सीनियर अफसरों के दरवाजे खोल दिए हैं. ये सेवा आज से प्रदेश के 7 जिलों में शुरू हो रहा है. 

बिहार में फेसबुक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी शिकायत; इन 7 जिलों में आज से शुरू, जानें कैसे करें शिकायत

Bihar News: बिहार में अपराधिक वाक्यात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ( Police Headquarter Patna ) ने लोगों को शिकायत करने के लिए सीधे जिले के सीनियर अफसरों के दरवाजे खोल दिए हैं. बिहार के शहरी और ग्रामीण इलाकों के पुलिस सुपरीटेंडेट (SP/ Supretendent Of Police ) को लोगों से सीधे बातचीत करने का हुक्म दिए हैं.

पीड़ित आदमी जिले के एसपी को अपनी समस्या बताएगा और निजात के लिए किए जाने वाले कामों की वक्त-वक्त पर जानकारी लेगा. साथ ही उनसे जुड़ी तमाम समस्यओं और तरीकों के बारे में भी बातचीत करेंगे.

पुलिस हेडक्वार्टर के मुताबिक, "पहले चरण में यह सुविधा पटना ( Patna News ), दरभंगा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर( Muzaffarpur News ), समस्तीपुर, कटिहार, गोपालगंज जिलों में जन आधारित, तकनीकी आधारित थीम पर संवाद शुरू किया गया है".

कमजोर लिवर से हैं परेशान तो इस फल के बीज का करें इस्तेमाल, डॅाक्टर की नहीं पड़ेगी जरूरत

 

तय वक्त पर होगी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, इन जिलों में सफलता के बाद दूसरे जिलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. फिलहाल ये लोगों की शिकायतों की सुनवाई को लेकर जिला से लेकर पुलिस हेडक्वार्टर में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक का वक्त तय किया गया है. इसमें दोपहर 12 से 1 बजे तक अब तकनीकी जरिए से लोगों की शिकायत सुनी जायेगी.

फेसबुक के जरिए ऐसे करें शिकायत 
फिलहाल यह सहुलियत वीडियो कांफ्रेस और फेसबुक लाइव ( Facebook Live ) पर दस्तयाब रहेगा. इसके साथ जिन लोगों को फेसबुक की जानकारी नहीं है, वो वीसी ( Video Confrence )  के जरिए शिकायत दर्ज करेंगे इसके लिए उन्हें जिले में थाना और एसडीपीओ  ( SDPO ) दफ्तर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे. फिर उन्हें स्लॉट दिया जाएगा. जिस दिन का स्लॉट दिया जाएगा, उस दिन थाने आकर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए से अपनी परेशानी की जानकारी दे सकेंगे.

Trending news