Corona ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे के अंदर 1.15 लाख नए केस, 630 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam879870

Corona ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे के अंदर 1.15 लाख नए केस, 630 लोगों की मौत

Coronavirus in India: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता के सिग्नल भेज रहे है. पिछेल 3 दिन के अंदर दूसरी बार कोरोना के मामले एक लाख से पर कर गए.

Corona ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे के अंदर 1.15 लाख नए केस, 630 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में आए दिन कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार तेज़ी से बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.15 लाख कोरोना (Coronavirus) के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 630 लोगों की जान गई. इससे पहले सोमवार यानी 5 अप्रैल को कोरोना (Coronavirus) के 1.03 लाख मामले सामने आए थे.

पिछले 24 घंटे के अंदर आए नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल केस अब 12,799,746 हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की तादाद 800,000 के पार हो चुकी है. अब एक्टिव केस मुल्क में 843,779 है.

ये भी पढ़ें: मास्क न पहनने पर पुलिस ने शख्स का बीच सड़क में किया बुरा हाल, हैरान कर देगा VIDEO

भारत  सक्रिय केस के मामले में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है. मुल्क में कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 166,208 पहुंच गई है. भारत में कोरोना वायरस की ये दूसरी लहर की दस्तक है, जो पहली लहर की तुलना ज्यादा खतरना है. 

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,  महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोनोना के मामले तेजे से बढ़ते जा रहे है. 

ये भी पढ़ें: IPL से पहले Viral हो रहा है Rohit Sharma का अपने साथी खिलाड़ियों के साथ डांस, देखिए VIDEO

दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के सबब नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है.  ये नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली के अलावा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा और गुजरात में भाी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bank Strike: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, बड़ी हड़ताल की तैयारी में हैं बैंक

 

Zee Salam Live TV:

Trending news