पंत ने अतीत में कहा है कि वह धोनी का अनुकरण करना चाहते हैं लेकिन लगता है कि वह अपनी अलग जगह बना रहे हैं. हालांकि उनकी पावर-हिटिंग के बारे में सबको पहले से ही मालूम है.
Trending Photos
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार रात को "गुरु" और "चेले" के बीच टकराव देखने को मिलेगा. महेंद्र सिंह धोनी, जो अपने करियर के आखिरी मोड़ पर हैं और पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से केवल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ तीन बार की चैंपियन टीम का नेतृत्व करेंगे. डीसी की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी खेल रही है, जो भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के तौर पर धोनी के दीर्घकालिक उत्तराधिकारी माने जा रहे हैं.
पंत ने अतीत में कहा है कि वह धोनी का अनुकरण करना चाहते हैं लेकिन लगता है कि वह अपनी अलग जगह बना रहे हैं. हालांकि उनकी पावर-हिटिंग के बारे में सबको पहले से ही मालूम है. पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद से उनकी बैटिंग उच्च स्तर पर पहुंच गई क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने और घर में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में मदद की.
यह भी पढ़ें: Meerut: मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने किया ऐसा काम, हमेशा रहेगा याद, देखिए VIDEO
उनका विकेटकीपिंग कौशल दोनों सीरीज के दौरान सुखद आश्चर्य के तौर पर सामने आया और अब यह उनकी कप्तानी का कौशल होगा जिसकी परीक्षा होगी. पंत ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ली, जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जख्मी हो गए थे. अय्यर अपने कंधे की चोट से जूझ रहे थे.
यह भी पढ़ें: मस्जिद के इमाम का छीना माइक, नमाजियों ने किया ऐतराज तो कर दिया हमला, 12 घायल
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमेयर, ईशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, एनरिच नार्जे, उमेश यादव, टॉम कुरेन, अवेश खान, ललित यादव, , प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आदित्य तारे (विकेटकीपर).
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगीदी, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के.भगत वर्मा, सी. हरि जयशांत, आर साई किशोर।
इनपुट- आईएएनएस
ZEE SALAAM LIVE TV