RSS में बड़ा फेरबदल, भैय्याजी जोशी की जगह इस दिग्गज को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam869485

RSS में बड़ा फेरबदल, भैय्याजी जोशी की जगह इस दिग्गज को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

दत्‍तात्रेय होसबोले को तीन वर्षों के लिए इत्तेफाक राय से सरकार्यवाह चुना गया है और अब वह संघ में नंबर दो के ओहदे पर पहुंच गए हैं.

RSS में बड़ा फेरबदल, भैय्याजी जोशी की जगह इस दिग्गज को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

बेंगलुरु: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की फैसला लेने वाली आला बॉडी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मीटिंग में  शुक्रवार को दत्‍तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) को RSS का सरकार्यवाह (General Secretary) मुंतखब किया गया है. 

दत्‍तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) को भैय्याजी जोशी की जगह राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का सरकार्यवाह चुना गया है. इससे पहले 73 साला भैय्याजी जोशी तीन-तीन वर्षों के लिए चार बार RSS सरकार्यवाह के तौर पर अपनी खिदमात अंजाम दे चुके है. वहीं होसबोले 2009 से संघ के सह सरकार्यवाह थे. 

ये भी पढ़ें: Maratha Reservation Case: Supreme Court का सवाल- कितनी नस्लों तक रिजर्वेशन जारी रहेगा

आरएसएस ने ट्वीट कर जानकारी दी की, 'बेंगलुरु: आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) ने श्री दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह चुन लिया. वह 2009 से ही आरएसएस के सह- सरकार्यवाह थे.'

आरएएसस के अखिल भारतीय  प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि भैय्याजी जोशी ने इच्छा प्रकट की थी कि वह 12 सालों से इस ज़िम्मेदारी को संभाल रहे है, इस लिए अब किसी ओर को ये जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.

दत्‍तात्रेय होसबोले को तीन वर्षों के लिए इत्तेफाक राय से सरकार्यवाह चुना गया है और अब वह संघ में नंबर दो के ओहदे पर पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के PM Imran Khan को हुआ कोरोना, 2 दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीन

ग़ौरतलब है कि आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के दूसरे और अखिरी दिन दत्‍तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) को सरकार्यवाह चुना गया है. 66 वर्षीय होसबोले कर्नाटक के शिवमोगा से तअल्लुक़ रखते हैं. उन्होंने 1968 में आरएसएस ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें: Gurugram में मंगलवार को मीट शॉप बंद करने पर भड़के ओवैसी, कही ये बात

बता दें कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की सालाना बैठक अलग-अलग जगहों पर होती है लेकिन हर तीसरे वर्ष यह नागपुर स्थित आरएसएस के दफ्तर में होती है जहां सरकार्यवाह का चुनाव होता है. बहरहाल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र इस साल इसे बेंगलुरु मुंतकिल कर दिया गया.

Zee Salam Live TV:

Trending news