Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण कुछ कम हुआ है. इसके बाद दिल्ली और नोएडा में स्कूल खुलने वाले हैं. हवा में सुधार के साथ ही कई पाबंदियां हटा ली गई हैं.
Trending Photos
Delhi Air Pollution: दिल्ली में दक्षिणी-पूर्वी हवाओं की वजह से प्रदूषण कुछ कम हुआ है. फिर भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' की श्रेणी में है. दिल्ली की हवा में आज तीसरे दिन कुछ सुधार हुआ है. जिससे यहां सांस लेने लायक हवा हो गई है. दिल्ली की हवा साफ होने के बाद दिल्ली NCR में प्रदूषण की वजह से लगे प्रतिबंधों में छूट दी गई है. यहां से ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियां हटा ली गई हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के अशोक विहार इलाके में AQI 367 दर्ज किया गया. अलीपुर में 358 AQI रहा, बवाना का AQI 381 रहा तो वहीं IGI एयरपोर्ट का AQI 314 रहा. बताया जाता है कि दिल्ली का AQI कुछ दिनों तक बहुत खराब की श्रेणी में बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Withdraw without ATM Card: एटीएम से बिना कार्ड के निकालें कैश; बड़ा सिंपल है प्रोसेस
मौसम की अगर बात करें तो हरियाणा, बंजाब और राजस्थान में बारिश हो सकती है. कश्मीर में बर्फबारी शुरु जो चुकी है. इसके पेशे नजर उत्तर भारत का मौसम सर्द होता जा रहा है. दिल्ली में न्यूनतन तापमान 17 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली की हवा साफ होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने और दफ्तरों के लिए WFH के फैसले को वापस लिया है. दिल्ली और इससे सटे इलाके नोएडा में 9 नवंबर से स्कूल खुल जाएंगे. हाल ही में हवा प्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली और नोएडा में स्कूल बंद किए गए थे.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.