अपने घर में ही घिरे दिग्विजय सिंह! छोटे भाई लक्ष्मण और भाभी ने दिया ये बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam919573

अपने घर में ही घिरे दिग्विजय सिंह! छोटे भाई लक्ष्मण और भाभी ने दिया ये बड़ा बयान

लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ट्वीटर पर लिखा कि कश्मीरी पंडितों और तथाकथित आरक्षण के बारे में बोले गए शब्द दुर्भाग्यपूर्ण हैं. 

फाइल फोटो

भोपाल: कांग्रेस दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के धारा 370 को लेकर बयान पर घर में विरोध, लक्ष्मण ने कहा- कश्मीर में धारा 370 वापस लागू करना संभव नहीं, बहू बोलीं- कश्मीरी पंडितों और आरक्षण पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण

राज्य सभा सांसद और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के जम्मू-कश्मीर में दोबारा आर्टिकल 370 लागू करने के बयान को लेकर भाजपा के हमलों के बाद अब दिग्विजय सिंह घर में ही घिर गए है. राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ही उनके बिल्कुल उलट बयान दिया है. 

यह भी देखिए: बजरंगी भाई जान की 'मुन्नी' का खूबसूरत डांस, 'बंदूक' की अदाओं से किया 'घायल'

fallback

लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया,"कश्मीर में पुनः "धारा 370" लगना अब संभव नहीं है. परंतु यह भी सच है कि "धारा 370" का समर्थन करने वाले फारूक अब्दुल्ला, NDA की सरकार में मंत्री रहे हैं अथवा एक अन्य धारा 370 की समर्थक महबूबा मुफ्ती का समर्थन भाजपा कर चुकी है." लक्षमण सिंह ने इस ट्वीट में बाकायदा कांग्रेस और दिग्विजय सिंह टैग किया!

fallback

इसके अलावा लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ट्वीटर पर लिखा कि कश्मीरी पंडितों और तथाकथित आरक्षण के बारे में बोले गए शब्द दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह सब सीमा पार के एक पत्रकार से कहा गया. एक ऐसा राष्ट्र जिसने हमें शांति से रहने नहीं दिया. मानो हमने मुनासिब कष्ट नहीं उठाया हो. हानिकारक और अनावश्यक. बता दें कि रूबीना सिंह कश्मीरी पंडित हैं. वे कैंसर पीड़ितों की काउंसलिंग भी करती हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news