IPL पर कोरोना का कहर, RCB और KKR के बीच आज होने वाले मैच हुआ रद्द
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam894437

IPL पर कोरोना का कहर, RCB और KKR के बीच आज होने वाले मैच हुआ रद्द

दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्टाफ के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो स्टाफ मेंबर और एक बस ड्राइवर भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: तीन मई कोरोना ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दस्तक दी जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर इस घातक वायरस के लिए पॉजिटव पाए गए जिसके कारण आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले टीम के मैच को टालने के मजबूर होना पड़ा. यह मुकाबिला अब 30 मई को समाप्त होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान किसी अन्य दिन किया जाएगा. साथ ही एक खबर के मुताबिक यह पता चला है कि दिल्ली में 8 मई तक कोई मैच नहीं खेला जाएगा.

आईपीएल ने प्रेस नोट में कहा,"पिछले चार दिन में तीसरे दौर के टेस्ट में वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर पॉजिटव पाए गए हैं. टीम के अन्य सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है."आईपीएल ने कहा, "मेडिकल टीम लगातार दोनों के राब्ते में है और उनकी सेहत पर नजर रख रही है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रोजाना टेस्ट की दिनचर्या से गुजरेगी. जिससे कि किसी अन्य मामले की पहचान हो सके और जल्द से जल्द इलाज किया जा सके." 

यह भी देखें: क्रिकेट इतिहास की अजीब घटना: वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

लीग ने कहा, "मेडिकल टीम साथ ही पॉजिटिव नतीजों के नमूने इकट्ठा करने से 48 घंटे पहले तक दोनों पॉजिटिव खिलाड़ियों के राब्ते में आने वाले लोगों की पहचान करेगी." लेग स्पिनर चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज वारियर को क्वॉरंटीन कर दिया गया है और फिलहाल टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है. ये दोनों 30 बरस के हैं. 

इसके अलावा पता चला है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच एल बालाजी और स्टाफ का एक अन्य सदस्य रविवार को पॉजिटिव पाए गए लेकिन सोमवार को उनके टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया. बीसीसीआई के एक आला ज़राए ने उनके मामले को "गलत पॉजिटिव" कहा है. 

साथ ही दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के कुछ मैदानकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मैदान पर मंगलवार को मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि इनमें कोई भी मैदानकर्मी वह नहीं है जिसे मैदान पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

बीसीसीआई लगातार जोर देकर कह रहा है कि लीग जारी रहेगी लेकिन सोमवार के मामलों से यकीनी तौर पर लीग पर कोरोना का साया मंडराने लगा है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news