उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पेश-ए-नजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने तमाम स्टूडेंट्स को हिदायत जारी की है कि वे हॉस्टल छोड़ कर अपने घर लौट जाएं.
Trending Photos
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश समेत मुल्क भर में बढ़ते कारोना के मामलों के पेश-ए-नज़र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने 20 जून से 11 जूलाई तक होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को रद्द कर दिया है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने नोटिस जारी करके कहा है, 'कोरोना महामारी के बढ़ने के सबब सेशन 2021-2022 के लिए एंट्रेंस एग्जाम को रद्द कर दिया गया है. आने वाले दिनों में नई तारिख का एलान कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम का नया टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर देख सकते हैं.
उसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पेश-ए-नजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने तमाम स्टूडेंट्स को हिदायत जारी की है कि वे हॉस्टल छोड़ कर अपने घर लौट जाएं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने नोटिस में कहा है, 'कोरोना के सबब मुल्क भर में हालत नाज़ुक है. हॉस्टल में भी कोरोना फैलना का खतरा है. इसलिए स्टूडेंट्स हॉस्टल छोड़ अपने घर लौट जाएं. क्योंकि इससे स्टूडेंट्स की सेहत की हीफाजत करने में मदद मिलेगी.'
ये भी पढ़ें: दुबई में रमजान के लिए बनाए गए नए नियम, अब रखना होगा इन बातों का ख्याल
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने 45 साल से ज्यादा उम्र के तमाम कर्मजारियों को कोरोना वैक्सीन लेने की ससाह दी है. उसके अलावा तमाम स्टूडेंट्स, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनने के लिए कहा है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने कोरोना महामारो के सबब गैर-विश्वविद्यालय कर्मचारियों, छात्रों और लोगों के कैंपस में आने पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें: आंखों पर कपड़ा बांधकर जंगल में घुमाते थे नक्सली, जानिए CRPF जवान की आजादी की पूरी कहानी
Zee Salam Live TV: