Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में अब किसान उतर गए हैं. खाप पंचायत दिल्ली पहुच रही है, इसके मद्देनजर पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर कड़े इंतेजाम किए हैं.
Trending Photos
Wrestlers Protest: पहलवानों हार मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ये प्रदर्शन धीरे-धीरे बड़ा बनने लगा है. ऐसे में सरकार की चिंता और बढ़ रही है. खाप पंचायत ने दिल्ली आने का फैसला किया है. ऐसे में पुलिसने सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है. इसके अलावा किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए मिट्टी से लदे डंपर भी खड़े किए हैं. इन डंपर्स को आगे लगाकर रास्ता बंद किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारी मात्रा में सिंघू बॉर्डर पर पुलिस बल को तैन किया गया है.
आपको जानकारी के लिए बता दें पंजाब और हरियाणाके किसान पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं, और जल्द ही वह इस प्रदर्शन का हिस्सा बनना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि "किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए पुलिस के जरिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. हम कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना चाहते हैं."
Security increased at the Delhi-Ghazipur border as farmers likely to march towards Jantar Mantar to join wrestlers' protest pic.twitter.com/siXyHjg0QJ
— ANI (@ANI) May 7, 2023
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़ी तादाद में ट्रैक्टर्स और दूसरे वाहन दिल्ली में दाखिल हो सकत हैं. पुलिस के लिए उनको रोकना काफी मुश्किल भरा होने वाला है. यही कारण है पुलिस ने इतने इंतेजात किए है. बैरिकेड रखने के बाद अभी दिल्ली में ट्रैफिक सही है. पुलिस दाखिल होने वाले हर वाहन की जांच कर रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें सिंघू बोर्डर नेशनल हाईवे 44 पर है. जो दिल्ली को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से कनेक्ट करता है.
कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सिंघू बोर्डर की सामने आई हैं जिसमें पुलिस वाहनों की जांच करती दिख रही है. अगर किसान ट्रैक्टर आदि से आते हैं तो दिल्ली में दाखिल होने वाला रूट पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा.