क्या कानून पर रोक लगने के बाद भी जारी रहेगा किसानों का प्रदर्शन? जानिए क्या बोले नेता
Advertisement

क्या कानून पर रोक लगने के बाद भी जारी रहेगा किसानों का प्रदर्शन? जानिए क्या बोले नेता

किसान संगठन अदालत के हुक्म का अध्ययन करेंगी, ताकि आगे की हिकमते अमली तय की जा सके

क्या कानून पर रोक लगने के बाद भी जारी रहेगा किसानों का प्रदर्शन? जानिए क्या बोले नेता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इन कानूनों के लागू करने पर रोक लगा दी है. अब सवाल यह है कि क्या सुप्रीम कोर्ट के ज़रिए रोक लगाए जाने के बाद किसान अपने प्रदर्शन जारी रखेंगे? तो इस सवाल के जवाब में किसानों का कहना है कि वो कानून वापस लिए जाने तक अपने प्रोटेस्ट जारी रखेंगे. 

यह भी पढ़ें: रिपोर्ट के बिना ही कोरोना पॉज़िटिव हुईं साइना नेहवाल, Tweet के ज़रिए जताई नाराजगी

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा,"कानून रद्द होने तक आंदोलन चलता रहेगा. किसान संगठन अदालत के हुक्म का अध्ययन करेंगी, ताकि आगे की हिकमते अमली तय की जा सके."

यह भी पढ़ें: इस बार हज के लिए जाएंगे सिर्फ इतने लोग, केवल UP से 3 महिलाओं ने किया आवेदन

टिकैत ने आगे कहा,"कोर्ट की तरफ से फैसला होने के बाद हम कोर कमेटी की मीटिंग बुलाएंगे और इस पर अपनी लीगल टीम के साथ चर्ची करेंगे. उसके बाद हमें क्या करना है इस पर फैसला करेंगे."

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में एड कराना है नए मेंबर का नाम, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगर के रोज़ कानूनों के लागू होने पर रोक लगाई और एक 4 मेंबरी कमेटी का गठन किया है. कमेटी में भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, कृषि विशेषज्ञ अशोक गुलाटी और शेतकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल धनवत शामिल हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news