होटल के नीचे इलेक्ट्रिक वीकल शोरूम में लगी आग, 8 लोगों की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1349553

होटल के नीचे इलेक्ट्रिक वीकल शोरूम में लगी आग, 8 लोगों की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

 Electric Vehicles: देश में जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई चार्जिंग स्टेशन पर लगातार आग की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला हैदराबाद के सिकंदराबाद में मौजूद इलेक्ट्रि बाइक के शोरूम का है. 

होटल के नीचे इलेक्ट्रिक वीकल शोरूम में लगी आग, 8 लोगों की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

Electric Vehicles: हैदराबाद के सिकंदराबाद में मौजूद एक एलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लगने से तकरीबन 8 लोगों की मौत हो गई है. जिन लोगों की मौत हुई है वह एलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम के ऊपर लॉज में रुके हुए थे. हादसा बीते कल देर शाम पेश आया.

कई ई-बाइक जलीं

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद के मुताबिक 8 लोगों की मौत की खबर है. घायलों को गांधी और यशोदा अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जूझ रही थीं. आग में कई ई-बाइक जलकर खाक हो गईं. 

जान बचाने के लिए लगाई खिड़की से छलांग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर शोरूम में आग लगने के बाद इमारत की ऊपरी मंजिल पर मौजूद रूबी लॉज में भारी धुआं फैल गया. दमकल कर्मियों ने 9 लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की. कुछ मेहमानों ने कथित तौर पर खुद को बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें: Hijab Case: यूनिफॉर्म जरूरी है, उससे किसी को दिक्कत नहीं, लेकिन हिजाब कुछ अलग है: SC में सलमान खुर्शीद

चार्जिंग के दौरान लगी आग

पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में पता चला है कि ग्राउंड फ्लोर पर स्कूटरों की चार्जिंग हो रही थी. इसी दौरान शार्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से पूरी बिल्डिंग में आग लग गई. आग लगने के बाद बिल्डिंग में 24 लोग फंस गए. इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे जाने वाले लोगों की तादाद 8 हो गई है. हादसे में जान गंवाने वोलों में एक महिला भी शामिल है. बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 

पीएम ने जताया दुख

हैदराबाद के इस हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा है कि "तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत का दुख हुआ. पीड़ित परिवारों को सांत्वनाएं. घायल लोग जल्दी पूरी तरह से स्वस्थ हों. प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे."

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news