Giriraj Singh on Muslims: गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं मुसलमानों को प्रणाम करता हूं. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Trending Photos
Giriraj Singh on Muslims: यूनियन मिनिस्टर गिरिराज सिंह अकसर अरने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लोगों के सामने उनकी छवी मुस्लिम विरोधी है. अब गिरिराज ने कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल अपने एक बयान में गिरिराज ने कहा कि वग मुसलमानों को प्रणाम करना चाहते हैं. इसके पीछे उन्होंने एक खास वजह भी बताई है.
गिरिराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि मुसलमानों को कोई झटका नहीं खिला सकता, मैं मुसलमानों को प्रणाम करता हूं कि वह अपने धर्म के प्रति एकदम अडिग है और कट्टर है. यह अब हिंदुओं को भी समझना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, कि मैं तो हिंदुओं से भी कहता हूं कि सनातन धर्म में बलि प्रथा है और बलि प्रथा में झटका होता है. अब मैं भी यहां झटका मीट की दुकान खुलवाऊंगा.
#WATCH | Begusarai, Bihar: Union Minister Giriraj Singh says, "...I respect the Muslims who are committed to their religion. Hindus too need to understand this. 'Sanatana Dharma' has 'bali pratha' (animal sacrifice) and in 'bali pratha' there is jhatka...I'll get a jhatka meat… pic.twitter.com/GMYakjWuke
— ANI (@ANI) December 18, 2023
गिरिराज सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने युवाओं से मंदिर जाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमान मस्जिद जाते हैं वैसे शाम के वक्त हिंदू युवा मंदिर जाएं और सनातन धर्म को लेकर बातचीत करें. मैं मुस्लिम धर्म के लोगों की भी इज्जत करता हूं.
दरभंगा में बलि प्रथा रोक पर बवाल मच गया है. शनिवार को दरभंगा में बजरंग दल के लोगों ने र्मिक न्यास के अध्यक्ष अखिलेश जैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जुलूस निकाला और अखिलेश के खिलाफ खूब नारेबाजी की. आखिर में उन्होंने अखिलेश जैन का पुतला भी फूंका.