मास्क नहीं लगाया तो मिली अजीबो-गरीबो सजा, स्टेडियम में बैठकर लिखना पड़ा निबंध
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam801558

मास्क नहीं लगाया तो मिली अजीबो-गरीबो सजा, स्टेडियम में बैठकर लिखना पड़ा निबंध

निबंध में एक युवक ने मध्य प्रदेश में हुए ज़िमनी चुनाव (उपचुनाव) पर सवाल उठाया. युवक ने लिखा कि जब ज़िमनी चुनाव प्रचार के दौरान गाइडलाइंस पर पालन नहीं किया जा रहा था

फाइल फोटो

ग्वालियर: कोरोना वायरस को देखते सूबाई सरकारें सख्त हैं और बिना मास्क के बाहर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस बीच शनिवार को ग्वालियर जिले में बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ अनोखी सख्ती देखने को मिली. यहां इंतेज़ामिया (प्रशासन) के ज़रिए 18 लोगों को पकड़कर रूप सिंह स्टेडियम मौजूद आरज़ी (अस्थाई) जेल में कोविड-19 पर मज़मून (निबंध) लिखवाया गया.

यह भी पढ़ें: जानिए क्या हैं किसानों से जुड़े तीन कानून और क्यों इतने दिनों से विरोध में डटे हैं किसान?

रोको-टोको मुहिम के तहत हुई कार्रवाई
मास्क नहीं लगाने वालों पर यह कार्रवाई ग्वालियर जिला इंतेज़ामिया की तरफ से रोको-टोको मुहिम के तहत की गई है. इस दौरान बाजारों और अवामी माकामात पर मास्क के बिना घूमनों वालों से कोरोना महामारी पर मज़मून लिखवाया गया.

यह भी पढ़ें: देश इन दो बड़ी तंज़ीमों ने 'भारत बंद' से किया किनारा, चालू रखेंगी अपनी सर्विसेज़

ज्यादातर लोगों ने लिखी ये बात
मास्क नहीं लगाने वालों से जब कोरोना वायरस पर मज़मून लिखवाया गया तो ज्यादातर लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क को जरूरी बताया. साथ ही कई लोगों ने अपनी कॉपी में कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लिखा.

यह भी देखें: VIDEO: कोहरे के चलते हाई-वे पर टकराईं एक के बाद एक आधा दर्जन गाड़ियां

एक ने पूछा उपचुनाव में नहीं था कोरोना?
निबंध में एक युवक ने मध्य प्रदेश में हुए ज़िमनी चुनाव (उपचुनाव) पर सवाल उठाया. युवक ने लिखा कि जब ज़िमनी चुनाव प्रचार के दौरान गाइडलाइंस पर पालन नहीं किया जा रहा था, तब कोरोना नहीं था क्या? प्रदेश में सरकार बन गई तो कोरोना वायरस बढ़ने लगा.

यह भी देखें: VIDEO: सात समंदर पार मैं तेरे पीछी-पीछे... दादाजी ने कमर मटका कर लगाए जबरदस्त ठुमके

Zee Salaam LIVE TV

Trending news