देश इन दो बड़ी तंज़ीमों ने 'भारत बंद' से किया किनारा, चालू रखेंगी अपनी सर्विसेज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam801470

देश इन दो बड़ी तंज़ीमों ने 'भारत बंद' से किया किनारा, चालू रखेंगी अपनी सर्विसेज़

CAIT और एटवा ने कहा कि मुल्क का बाज़ार ट्रांसपोर्ट 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद में शामिल नहीं है. दिल्ली समेंत मुल्कभर के बाज़ार पूरी तरह से खुले रहेंगे और आम तौर पर कारोबारी सरगरमियां चालू रहेंगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देशभर में जारी किसान आंदोलन को और तेज़ करने के लिए किसानों नने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों के भारत बंद के ऐलान के बीच कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की बड़ी तंज़ीम ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एटवा) ने बंद में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें: जानिए क्या हैं किसानों से जुड़े तीन कानून और क्यों इतने दिनों से विरोध में डटे हैं किसान?

CAIT और एटवा ने कहा कि मुल्क का बाज़ार ट्रांसपोर्ट 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद में शामिल नहीं है. दिल्ली समेंत मुल्कभर के बाज़ार पूरी तरह से खुले रहेंगे और आम तौर पर कारोबारी सरगरमियां चालू रहेंगी. वहीं ट्रांस्पोर्ट सेक्टर भी पहले की तरह काम करता रहेगा और माल का आवाजाही पूरी तरह चालू रहेगी. 

fallback

इससे पहले भारत बंद के बारे में जानकारी देते हुए एक किसान नेता कहा कि 8 दिसंबर को भारत बंद मुकम्मल तौर पर पुरअम्न रहेगा. किसी को भी पुर तशद्दुद (हिंसक) होने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि हमारे इस आंदोलन को हिमायत देने के लिए गुजरात की 250 किसान तंज़ीमें (संगठन) देने के लिए दिल्ली आएंगे. 

यह भी पढ़ें: "दोहरा किरदार अदा कर रही हैं अपोजीशन पार्टियां, किसानों की जमीन कोई नहीं छीन सकता"

भारत बंद को कांग्रेस, टीआरएस, द्रमुक, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, टीएमसी,आरजेडी, आम आदमी पार्टी और लेफ्टिस्ट पार्टियों के अलावा दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने हिमायत की है. हालांकि आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ (BMS) ने इस बंद से अलग रहने का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें: कल किसानों का Bharat Band, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद​

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: बदला लेने के इस तरीके को जानकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: किसानों की हिमायत में आए सोनू सूद और प्रियंका चोपड़ा, चंद अल्फाज़ में कह दी बड़ी बात

Zee Salaam LIVE TV

Trending news