Vasanda Assembly Seat Gujarat: गुजरात के पहले चरण से पहले भाजपा के एक उम्मीदवार पर कुछ लोगों हमला कर कर दिया है. हमले में उनके सिर में चोट आई है. इसके अलावा गाड़ी भी नुकसान पहुंचा.
Trending Photos
Attack on BJP leader: गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर आज वोटिंग शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर हमला हो गया है. हमले के फौरन बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वांसदा से भाजपा उम्मीदवार पीयूष पटेल के सिर में चोट लगी है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त भाजपा नेता पीयूष पटेल के साथ 4-5 कार्यकर्ता भी थे, वो भी जख्मी हो गए हैं. इसके अलावा काफिले की 3-4 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.
The Goons of Opposition Parties are attacking BJP Candidates in the frustration of losing.
Piyush Patel, BJP candidate of Vansda Assembly, was attacked late night.#GujaratElection2022 #GujaratAssemblyPollspic.twitter.com/0nsUSKpLiM
— The Analyzer- ELECTION UPDATES (@Indian_Analyzer) December 1, 2022
पीयूष पर किसने हमला किया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. वासंदा थाने में इस केस दर्ज करा दिया गया है, पुलिस जांच कर रही है. भाजपा नेता और उनके समर्थक कांग्रेस उम्मीदवार की तरफ इशारा कर रहे हैं. भाजपा का इल्ज़ाम है कि वोटिंग से पहले कांग्रेस ने पूरी योजना बनाकर यह हमला किया है. भाजपा नेता हुए हमले के बाद उनके हिमायतियों में गुस्सा देखा जा रहा है. पीयूष के समर्थक उनकी हिमायत में सड़कों पर उतर आए हैं.
देखिए VIDEO
Uproar just before voting in #Gujarat, attack on BJP candidate Piyush Patel from #Vansda seat of #Navsari district, #PiyushPatel got head injury in the attack.#GujaratElections2022 pic.twitter.com/ohprduEqTv
— Himanshu dixit (@HimanshuDixitt) December 1, 2022
हमले के बाद सोश मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं. इसके अलावा पीयूष एक बैड पर लेटे हुए हैं. उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई है. इसके अलावा उनकी शर्ट पर खूब के भी कुछ निशान हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV