जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात, बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी का हुआ क़त्ल, LG ने की निंदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam961199

जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात, बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी का हुआ क़त्ल, LG ने की निंदा

जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस कत्ल की मुजम्मत करते हुए ट्वीट किया है कि 'ये एक बुज़दिलाना हरकत है और इस हिंसा के ज़िम्मेदार लोगों को बहुत जल्द इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.'

बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी का हुआ क़त्ल, (ANI)

अनंतनाग: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से एक बड़ी आतंकी वारदात की खबर आ रही है. शहर के लाल चौक पर आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल दार और उनकी अहलिया पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जा गया जहां उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जा गया जहां उनकी मौत हो गई.  जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत की तसदीक की है. उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के सदर थे. बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे. उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था.

बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर का कहना है कि वह कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले थे. बीते साल उन्होंने जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस घटना के पीछ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने के शक का इज़हार किया है.

जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस कत्ल की मुजम्मत करते हुए ट्वीट किया है कि 'ये एक बुज़दिलाना हरकत है और इस हिंसा के ज़िम्मेदार लोगों को बहुत जल्द इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.'

पीडीपी सदर और जम्मू-कश्मीर की साबिक वज़ीरे आला महबूबा मुफ़्ती ने भी बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या की मुजम्मत करते हुए लिखा है कि 'वे भी वहां की मुख्यधारा के उन राजनेताओं की सूची में शामिल हो गए जिन्हें उनकी सियासी आस्था की वजह से मार डाला गया.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news