जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस कत्ल की मुजम्मत करते हुए ट्वीट किया है कि 'ये एक बुज़दिलाना हरकत है और इस हिंसा के ज़िम्मेदार लोगों को बहुत जल्द इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.'
Trending Photos
अनंतनाग: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से एक बड़ी आतंकी वारदात की खबर आ रही है. शहर के लाल चौक पर आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल दार और उनकी अहलिया पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जा गया जहां उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जा गया जहां उनकी मौत हो गई. जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत की तसदीक की है. उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के सदर थे. बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे. उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था.
बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर का कहना है कि वह कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले थे. बीते साल उन्होंने जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस घटना के पीछ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने के शक का इज़हार किया है.
#UPDATE | Gulam Rasool Dar, Kulgam BJP Kisan Morcha president, and his wife died in an attack by terrorists in Anantnag: Jammu & Kashmir BJP leader Altaf Thakur
(Visuals from the spot, deferred by unspecified time) pic.twitter.com/1bV80iKFKb
— ANI (@ANI) August 9, 2021
जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस कत्ल की मुजम्मत करते हुए ट्वीट किया है कि 'ये एक बुज़दिलाना हरकत है और इस हिंसा के ज़िम्मेदार लोगों को बहुत जल्द इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.'
I strongly condemn brutal terrorist attack on the Sarpanch GH Rasool Dar and his wife Jawhara Banoo of Redwani Bala,Kulgam.This is an act of cowardice & perpetrators of violence will be brought to justice very soon. My deepest condolences to bereaved family in this time of grief.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) August 9, 2021
पीडीपी सदर और जम्मू-कश्मीर की साबिक वज़ीरे आला महबूबा मुफ़्ती ने भी बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या की मुजम्मत करते हुए लिखा है कि 'वे भी वहां की मुख्यधारा के उन राजनेताओं की सूची में शामिल हो गए जिन्हें उनकी सियासी आस्था की वजह से मार डाला गया.'
Extremely sorry to hear that BJP District President & his wife have been shot dead by militants today. My condolences to their families & loved ones.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 9, 2021
Zee Salaam Live TV: