Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी 4 पैरों वाली बच्ची, देखने वालों की लगी भीड़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1487906

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी 4 पैरों वाली बच्ची, देखने वालों की लगी भीड़

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 4 पैरों वाली बच्ची ने जन्म लिया है. जिसे देखने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ लग गई. 

File PHOTO

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 4 टांगों वाली बच्ची ने जन्म लिया है. बच्ची को देखकर उसके परिवार वाले हैरान हैं. जैसे ही लोगों को बच्ची के बारे में बता चला तो लोग उसे देखेन के लिए इकट्ठा होना शुरू हो गए. ग्वालियर जिले में आरती कंपू नाम की एक महिला ने एक स्थानीय अस्पताल में 4 पैरों वाली बच्ची को जन्म दिया. महिला और बच्ची को देखने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि बच्ची सेहतमंद है और उसके जन्म के वक्त वजन 2.3 किलो था.

अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ. आरकेएस धाकड़ का कहना है कि बच्ची को इस्चिओपेगस नाम की शारीरिक बीमारी है, जिसकी वजह से उसके शरीर से दो एक्स्ट्रा पैर जुड़ गए हैं. हालांकि बच्ची के दोनों ही पैर नाकारा हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है, अगर बच्ची को कोई अन्य बीमारी नहीं है और बच्ची सेहतमंद है तो उसके दोनों पैरों को ऑपरेशन के जरिए निकाल दिया जाएगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news