Delhi Weather: 72 साल में पहली बार अप्रैल में इतनी गर्मी, जारी हुआ ऑरेंज एलर्ट
Advertisement

Delhi Weather: 72 साल में पहली बार अप्रैल में इतनी गर्मी, जारी हुआ ऑरेंज एलर्ट

Delhi Weather Update: IMD ने अपनी चेतावनी में कहा कि 72 साल में यह पहली बार है, जब दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

Delhi Weather

Delhi Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) दिल्ली में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण लू चलने की आशंका है.

IMD के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पांच साल में सबसे गर्म दिन रहा है.
इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का उच्चतम अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

IMD ने अपनी चेतावनी में कहा कि 72 साल में यह पहली बार है, जब दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन संकट पर वैश्विक नेताओं से की ये खास अपील

शुक्रवार को सफदरजंग निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 10 डिग्री अधिक था. 28 अप्रैल, 1979 को गुरुग्राम में अब तक का उच्चतम अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Live TV: 

Trending news