Hello Anuj Jaipur Police Viral Video: जयपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पुलिस राजस्थान से अपहरण हुए एक लड़के को रेस्क्यू करते हुए दिख रही है.
Trending Photos
Hello Anuj Jaipur Police Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस होटल के कमरे में घुसती है और किडनैप हुए शख्स का नाम लेकर कहती है, हेलो अनुज, जयपुर पुलिस. लड़का उठता है और पुलिस को नींद में हैलो करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
दरअसल, जयपुर पुलिस ने अनुज नामक युवक को सफलतापूर्वक मुक्त कराया, जिसे 18 अगस्त को अगवा कर लिया गया था और हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. अपहरणकर्ताओं ने अनुज को बांध दिया था और उसका मुंह बंद कर दिया था और उसके परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
‘Hello Anuj, Jaipur Police’
Rajasthan Cops Rescue Youth Held Hostage in Solan Hotel Room, Video Goes Viral pic.twitter.com/XFx0a24aHu
— Ravish Pal Singh (@ReporterRavish) August 27, 2024
यह मामला जयपुर पुलिस की संज्ञान में आया और कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और अनुज को होटल तक पहुंचाया, जहां उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे उस होटल के कमरे में जाते हैं जहां अनुज को रखा गया था. वीडियो में एक पुलिसकर्मी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हेलो अनुज, जयपुर पुलिस".
अपहरण का मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, अमित सिंह, जितेंद्र भंडारी और जमुना सरकार है. वायरल हो रहे वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है, कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग अनुज को सेफली बचाने के लिए जयपुर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.