Himachal Pradesh Election: हिमाचल विधानसभा में बीजेपी की अकेली महिला विधायक; जानिए कौन हैं रीना कश्यप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1477781

Himachal Pradesh Election: हिमाचल विधानसभा में बीजेपी की अकेली महिला विधायक; जानिए कौन हैं रीना कश्यप

Himachal Pradesh Result: हिमाचल प्रदेश में असेंबली इलेक्शन के नतीजे जारी हो चुके हैं. रियासत की 68 सदस्यीय विधानसभा में इस बार सिर्फ एक बीजेपी महिला विधायक ने जीत दर्ज कराई है.

Himachal Pradesh Election: हिमाचल विधानसभा में बीजेपी की अकेली महिला विधायक; जानिए कौन हैं रीना कश्यप

Himachal Pradesh Result:  हिमाचल प्रदेश में असेंबली इलेक्शन के नतीजे जारी हो चुके हैं. रियासत की 68 सदस्यीय विधानसभा में इस बार सिर्फ एक महिला विधायक ने जीत दर्ज कराई है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को हुए असेंबली इलेक्शन में महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन काफ़ी निराश करने वाला रहा. इंतेख़ाबी मैदान में उतरीं 24 में से सिर्फ़ एक ही महिला उम्मीदवार ने चुनाव में कामयाबी हासिल की. हिमाचल इलेक्शन में बीजेपी ने छह, आम आदमी पार्टी ने पांच और कांग्रेस ने तीन महिलाओं को टिकट देकर मैदान में उतारा था.

रीना कश्यप ने दर्ज कराई जीत
हिमाचल प्रदेश में इस बार सिर्फ एक ख़ातून उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया. पच्छाद असेंबली हल्क़े से बीजेपी उम्मीदवार रीना कश्यप पच्छाद से कामयाब होकर असेंबली पहुंची. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार दयाल प्यारी को 3 हज़ार 857 वोटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की. रीना ने कुल 34.52 फ़ीसद वोट हासिल किए, जबकि दयाल प्यारी को 28.25 प्रतिशत वोट मिले. वहीं 12 हज़ार 946 वोट के साथ आज़ाद उम्मीदवार गंगूराम तीसरे नबंर पर रहे, उन्हें 21.46 वोट मिले. 

हिमाचल प्रदेश में तीन आज़ाद उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज कराई. बता दें कि 2019 में पच्छाद में हुए उपचुनाव में रीना कश्यप को बीजेपी ने पहली बार पार्टी का टिकट दिया और वह जीत दर्ज करके असेंबली पहुंचीं थी. उस वक़्त एमएलए सुरेश कश्यप लोकसभा का इलेक्शन जीतकर संसद में पहुंचे थे, इसकी वजह से यहां उपचुनाव हुए थे. 

कुल वोटर्स में तक़रीबन 49 फ़ीसद महिलाएं
हिमाचल प्रदेश के कुल वोटर्स में तक़रीबन 49 फ़ीसद महिलाएं हैं. साल 1998 के इलेक्शन के बाद से महिला मतदाताओं का वोटिंग फ़ीसद पुरुषों के मुक़ाबले में ज़्यादा देखा गया है और ये सिलसिला बीते 5 इलेक्शन से जारी  है. इस बार हुए असेंबली इलेक्शन में महिलाओं का वोटिंग फ़ीसद 76.8 फ़ीसद रहा जबकि पुरुषों का वोटिंग शेयर 72.4 पर्सेंटेज दर्ज किया गया.

Watch Live TV

Trending news