महाराष्ट्र: अक्टूबर के पहले हफ्ते में खुल सकते हैं होटल और रेस्टोरेंट, CM ने की खास मीटिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam756904

महाराष्ट्र: अक्टूबर के पहले हफ्ते में खुल सकते हैं होटल और रेस्टोरेंट, CM ने की खास मीटिंग

सूबाई हुकूमत के अफसर सर्विसेज़ को शुरू करने के लिए होटल और रेस्तरां के एसओपी (Standard operating procedure) की तैयारी कर रहे हैं.

महाराष्ट्र: अक्टूबर के पहले हफ्ते में खुल सकते हैं होटल और रेस्टोरेंट, CM ने की खास मीटिंग

पुणे/साजिद खान: महाराष्ट्र में होटल और रेस्टोरेंट में जल्द ही अपनी डाइन-इन सर्विसेज़ को फिर से शुरू कर सकते हैं. महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे ने होटल कारोबारियों को यकीन दिलाया है. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते होटल और रेस्तरां अपनी डाइन-इन सेवाओं को शुरू करने की इजाज़त मिल जाएगी. इसके लिए सीएम पीर के रोज़ होटल और restaurant association के साथ वर्चुअली मीटिंग भी की है.

सूबाई हुकूमत के अफसर सर्विसेज़ को शुरू करने के लिए होटल और रेस्तरां के एसओपी (Standard operating procedure) की तैयारी कर रहे हैं. सूबे में होटल एसोसिएशनों से परामर्श करने के बाद एसओपी को जल्द ही हत्मी शक्ल दे दी जाएगी. 

fallback

पुणे रेस्तरां और होटलियर्स एसोसिएशन के सद्र गणेश शेट्टी ने कहा कि आज हमने रेस्तरां में डाइन-इन सर्विसेज़ को फिर से खोलने से मुतअल्लिक सीएम और उनकी टीम के साथ एक मीटिंग की. सीएम ने यकीन दिलाया है कि रेस्तरां अक्टूबर के पहले सप्ताह में फिर से खोले जा सकते है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news