UP Board Result: कम नंबर आने पर न हों निराश, इस तरह बढ़ाएं अपने अंक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1224063

UP Board Result: कम नंबर आने पर न हों निराश, इस तरह बढ़ाएं अपने अंक

UP Board Scruitny Application 2022: अगर किसी बच्चे को यूपी बोर्ड में कम नंबर आए हैं तो वह दोबार से एग्जाम दे सकता है या फिर दोबारा कॉपी चेक करा सकता है. 

UP Board

UP Board Scruitny Application 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने दोपहर 2 बजे 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार परीक्षा में यूपी बोर्ड ने बहुत सख्ती बरती है. इसलिए उम्मीद है कि कई बच्चे परीक्षा में फेल हो जाएं. किसी भी छात्र ने कितनी भी अच्छी परीक्षा दी हो. लेकिन परीक्षा के रिजल्ट वाले दिन वह बच्चा घबराता जरूर है. कई बच्चे परीक्षा में अच्छा करने के बावजूद फेल हो जाते हैं उनके कम नंबर आते हैं. जिन बच्चों को अच्छे नंबर मिल जाते हैं वह मजे में रहते हैं. लेकिन जिन बच्चों को कम नंबर मिलते हैं वह निराश होते हैं. हालांकि जो बच्चे फेल हो जाते हैं या जिनके कम नंबर आते हैं उनके पास कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी जैसे ऑपशन मौजूद हैं. इसके जरिए बच्चे दोबारा परीक्षा देकर या अपनी कॉपी चेक करा कर अपना रिजल्ट अच्छा कर सकते हैं.

नंबर बढ़ाने के लिए करना होगा अप्लाई

जिन बच्चों को इम्तिहान में कम नंबर मिले हैं वह बच्चे दोबारा अपनी कॉपी चेक (स्क्रूटनी) करा सकते हैं. इसके बाद उन बच्चों की नए सिरे से कॉपी चेक होगी और अगर उन्हें कम नंबर मिले हैं तो उनको सही नंबर मिल जाएंगे. दोबारा कॉपी चेक होने पर नई मार्कशीट भी बनती है. बच्चे अपनी कॉपी चेक कराने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद जिस सब्जेक्ट की कॉपी चेक करानी हो उसके लिए बच्चों को एक निश्चित फीस देनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: UP Board Toppers: टॉप करने वाले छात्रों पर सरकार ने की थी इनामों की भरमार, देखिए

दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद एक या दो विषयों में फेल हो जाने वाले स्टूडेंट कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. दोबारा परीक्षा देकर वक्त पर पास हुआ जा सकता है साथ ही अपना एक साल बचाया जा सकता है. यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी दोनों की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद परीक्षार्थी इसके लिए अपलाई कर सकते हैं और अपना एक साल बचा सकते हैं.

Video:

Trending news