"पाशा भाई की दुकान पर आकर पूछ लेना, सलीम किधर रहते, सीधा घर तक छोड़ते"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam829407

"पाशा भाई की दुकान पर आकर पूछ लेना, सलीम किधर रहते, सीधा घर तक छोड़ते"

यह तस्वीर अरुण बोतरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा,"Address, #Hyderabad Style".

"पाशा भाई की दुकान पर आकर पूछ लेना, सलीम किधर रहते, सीधा घर तक छोड़ते"

हैदराबाद: जब कोई शख्स ऑनलाइन किसी चीज का ऑर्डर करता है तो अपना पूरा नाम-पता लिखता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने अपना ऐसा पता लिखा है जिसे पढ़कर हर कोई हंस रहा है. 

यह तस्वीर अरुण बोतरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा,"Address, #Hyderabad Style". वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एड्रेस वाले कॉलम में हैदराबाद स्टाइल में लिखा है,"पाशा भाई की दुकान पर आकर पूछ लेना, सलीम किधर रहते, सीधा घर तक छोड़ते."

इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ऐक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है,"448 चौथ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा." कंपनी ने इसे 9 जुलाई 2020 को शेयर किया था. शेयर करते हुए कमेंट में लिखा,"घर एक मंदिर है" का नया लेवल. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news