ICSE Result 2020: 10वीं और 12वीं जमात के नतीजों का हुआ ऐलान, इस तरह करें चेक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam709160

ICSE Result 2020: 10वीं और 12वीं जमात के नतीजों का हुआ ऐलान, इस तरह करें चेक

काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर नतीजों को जारी कर दिया है.

ICSE Result 2020: 10वीं और 12वीं जमात के नतीजों का हुआ ऐलान, इस तरह करें चेक

नई दिल्ली: ICSE के नतीजों का इंतजार कर रहे तलबा अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर नतीजों को जारी कर दिया है. इस वैबसाइट पर विजिट कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर और दीगर जानकारियां देकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. जिस क्लास का रिज़ल्ट देखना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद तारीख पैदाइश और रोल नंबर भरकर सबमिट करें. आपका रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. मुस्तकबिल के लिए इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

SMS से इस तरह चेक करें ICSE के नतीजे
आईसीएससी बोर्ड के तलबा एसएमएस के ज़रिए भी अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मैसेज बॉक्स में ICSE<स्पेस><रोल नंबर> लिखना होगा. जिसके बाद यह मैसेज 09248082883 पर भेज दें. 

बता दें कि आईसीएसई बोर्ड ने गुज़िश्ता हफ्ते कोरोना की वजह से इम्तिहानात रद्द होने के बाद नए तशखीसी मंसूबे का ऐलान किया था. इसके तहत जिन सब्जेक्ट्स के इम्तिहान हो चुके हैं, उनके नंबरों का तअय्युन उस सब्जेक्ट्स में तीन बेहतर प्राप्तांकों (हासिल किए नंबरों) के फीसद की बुनियाद पर  होगा. साथ ही इंटरनल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

Zee Salaam Live TV

Trending news