Ram Mandir पर हमला करने की धमकी, क्या बोला खालिस्तानी समर्थक पन्नू
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2510620

Ram Mandir पर हमला करने की धमकी, क्या बोला खालिस्तानी समर्थक पन्नू

Gurpanwant Singh Pannu: गुरपवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर पर हमला करने की बात की है. इससे पहले वह कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भी धमकी दे चुका है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Ram Mandir पर हमला करने की धमकी, क्या बोला खालिस्तानी समर्थक पन्नू

Gurpanwant Singh Pannu: खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपनवंत सिंह पन्नू ने एक नए वीडियो जारी करते हुए राम मंदिर पर हमला करने की वॉर्निंग जारी की है. वीडियो मं गुरपवंत सिंह पन्नू सीधे तौर पर अयोध्या में नए बने राम मंदिर पर 16 और 17 नवंबर के दिन हमला करने की बात कर रहा है. वीडियो स्टेटमेंट में गुरपवंत सिंह पन्नू कहता है,"हम हिंसक हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे."

एसएफजे ने शेयर की वीडियो

यह वीडियो सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन द्वारा जारी किया गया था, जिसे भारत में बैन किा हुआ है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान मंदिर में प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही पन्नू ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों से बचने की चेतावनी दी है.

यह, पहली बार नहीं है जब पन्नू ने दमकी दी है. पिछले महीने पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारतीयों को 1 से 9 नवंबर के बीच एयर इंडिया से उड़ान न भरने की चेतावनी दी थी. यह तारीख 1984 के सिख नरसंहार की 40वीं वर्षगांठ के समय की है.

जुलाई में आतंकी संगठन घोषित

जुलाई 2020 में, पन्नू को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया था. उसके नाम पर कई वारंट जारी किए गए हैं. पन्नू के पास संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है. कनाडा में रहने वाले हिंदुओं पर खालिस्तानी हमलों में इजाफा हुआ है, समुदाय के खिलाफ बर्बरता, मंदिरों की दीवारों पर नफ़रत भरी पेंटिंग और सार्वजनिक धमकियां काफी बढ़ गई हैं.

पिछले सप्ताह ब्रैम्पटन में मंदिर प्राधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में खालिस्तानी तत्वों और हिंदू समुदाय के बीच झड़प की खबरें आई थीं. इस घटना की अलग-अलग राजनीतिक नेताओं ने निंदा की थी, जिनमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल हैं.

Trending news