IMA ने PM मोदी को खत लिख कर रामदेव पर लगाया राजद्रोह का इल्ज़ाम, की कार्रवाई की मांग
Advertisement

IMA ने PM मोदी को खत लिख कर रामदेव पर लगाया राजद्रोह का इल्ज़ाम, की कार्रवाई की मांग

IMA ने लिखा है कि एक तरफ जहां वज़ीरे आज़म मोदी और IMA वैक्सीन के हवाले से लोगों में बेदारी फैला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गुरु रामदेव दावा कर रहे हैं कि कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद 10 हजार डॉक्टर्स ने जान गंवा दी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और योग गुरु रामदेव के दरमियान शुरू हुआ तनाज़ा आए दिन बढ़ता ही जा रहा है, बल्कि अब ये विवाद वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी तक जा पहुंचा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने वज़ीरे आज़म मोदी को खत लिख कर योग गुरु रामदेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि रामदेव  को वैक्सीनेशन के हवाले से गलत खबर फैलाने रोका जाना चाहिए. 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने खत में ज़िक्र किया है कि एक वीडियो में रामदेव ने कहा है कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं. इसलिए इन पर राजद्रोह के इल्ज़ामों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: एलोपैथिक इलाज की बाबा रामदेव ने फिर की तंकीद, फार्मा कंपनियों से पूछे ये 25 सवाल

IMA की तरफ से लिखे गए खत में ज़िक्र किया गया है कि मुल्क भर में 20 करोड़ कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) वैक्सीनेशन मुहिम को मुल्क के कोने कोने तक पहुंचाने में हर मुम्किन कोशिश कर रहा है. वैक्सीन के हवाले से लोगों के अंदर से अफवाहों को दूर करने की भी कोशिश जारी है. 

IMA ने लिखा है कि एक तरफ जहां वज़ीरे आज़म मोदी और IMA वैक्सीन के हवाले से लोगों में बेदारी फैला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गुरु रामदेव दावा कर रहे हैं कि कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद 10 हजार डॉक्टर्स ने जान गंवा दी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में शादीः अफसरों ने मारा छापा तो दुल्हन को छोड़ फरार हुआ दूल्हा

इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. IMA उत्तराखंड के नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव अगले 15 दिनों में अपने बयान पर खंडन का वीडियो जारी करें और लिखित माफी मांगें. IMA ने कहा कि अगर बाबा रामदेव ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे  एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी.

Zee Salam Live TV:

Trending news