Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब जमियत उलेमा ए हिंद की एंट्री हो गई है. दरअसल जमियत के 5 लोगों का डेलिगेशन जहांगीर पहुंचा, जहां परिवार वालों ने जमियत से इंसाफ लगाने की मांग की.
Trending Photos
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा का मामला और गर्माता जा रहा है. इस हिंसा के मामले में अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. इस सब के बीच जमियत उलेमा ए हिंद ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल जमियत दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के मामल में गिरफ्तार हुए लोगों का केस लड़ने वाली है.
आपको बता दें आज मंगलवार के दिन जमियत के 5 लोगों के डेलेगेशन ने जहांगीपुरी का दौरा किया था. इस दौरान गिरफ्तार हुए कुनबे के लोगों ने डेलेगेशन ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई. जिसके बाद नियाज अहमद फारूकी ने एक बयान में कहा कि वह जरूरतमंदों को इंसाफ दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.
आपको बता दें 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मामलों में कई लोगों के केस जमियत लड़ रही है. जिसमें करीब 503 मामलों में लोगों को जमानत मिल चुकी है वहीं 160 केस ट्रायल में हैं. आपको बता दें इस केस के मुख्य आरोपियों में से एक सोनू चिकना को रोहिणी कोर्ट ने 4 दिन की हिरासत में भेज दिया है.
बिना परमीशन निकाला गया हनुमान जयंती वाले दिन जुलूस
आपको बता दें पुलिस विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल से जुड़े दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. FIR में पुलिस ने कहा है कि यह शोभा यात्रा बिना इजाजत निकाली गई थी, यानी डीसीपी से परमीशन नहीं थी. जान लें जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है उनका नाम प्रेम शर्मा और ब्रह्म प्रकाश है.
Zee Salaam Live TV