मैच हारने के डर से आखिरी ओवरों में रोहित को कप्तानी सौंप बाहर चले गए थे विराट? जानें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam868821

मैच हारने के डर से आखिरी ओवरों में रोहित को कप्तानी सौंप बाहर चले गए थे विराट? जानें

रोहित शर्मा की कप्तानी संभालना भी भारत के लिए कागर साबित हुआ. क्यों कि आखिरी ओवर फेंकने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा की तारीफ की. 

मैच हारने के डर से आखिरी ओवरों में रोहित को कप्तानी सौंप बाहर चले गए थे विराट? जानें

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में 8 रनों से जीत हासिल की और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबिले जीत लिए हैं. अब 20 मार्च को होने वाला पांचवा और आखिरी मुकाबिला तय करेगा कि सीरीज के विजेता कौन है. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम का ऐलान, मोहम्मद सिराज को भी मिला मौका

गुरुवार को हुआ मैच दोनों आखिरी ओवर तक दिलचस्प बना रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों भी हार मानने को तैयार नहीं थे. कई बार ऐसा भी लगा कि अब इंग्लैंड इस मैच को आसानी से अपनी झोली में डालकर सीरीज पर कब्जा कर लेगा लेकिन भारतीय जांबाजों ने यह मैंच अपने हाथों जानं नहीं दिया. 

यह भी पढ़ें: कुछ इस तरह रातों-रात नगरपालिका का चेयरमैन बन गया सब्जी बेचने वाला शेख बाशा

मैच आखिरी चार ओवरों की कप्तानी उपकप्तान रोहित शर्मा ने की थी. क्योंकि कप्तान विराट कोहली ग्राउंड से बाहर चले गए थे. इस पर कुछ लोगों का यह कहना है कि विराट कोहली मैच हाने के डर से रोहित शर्मा को टीम की जिम्मेदारी सौंप कर चले गए थे. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और है. 

यह भी पढ़ें: होली पर घर जाने के लिए ना हों परेशान, Indian Railway ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

दरअसल विराट कोहली के पैर में हल्का खिंचाव आ गया था और वो नहीं चाहते थे कि इस खिंचाव की वजह से कोई बड़ा नुकसान हो. इसलिए उन्होंने खुद का ग्राउंड से बाहर जाना बेहतर समझा और रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली. 

रोहित शर्मा की कप्तानी संभालना भी भारत के लिए कागर साबित हुआ. क्यों कि आखिरी ओवर फेंकने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने रोहत को लेकर कहा था कि उन्होंने मुझे आखिरी फेंकने में बहुत मदद की. 

यह भी पढ़ें: इलाके के लोगों को काट रहे थे कुत्ते, हाईकोर्ट ने 2 सांसदों को किया सस्पेंड, दी ये सजा

हालांकि शार्दुल ठाकुर के ओवर की शुरुआती 4 गेंदें काफी खराब रहीं इन गेंदों में उन्हें चौके और छक्कों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि 2 गेंद वाइड भी रही थीं. जिस समय शार्दुल ठाकुर की 2 गेंदें वाइड गईं तो तभी रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर से बात की. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news