हज 2021 के लिए भी नहीं जा सकेंगे हिंदुस्तानी मुसलमान, सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी इजाज़त
Advertisement

हज 2021 के लिए भी नहीं जा सकेंगे हिंदुस्तानी मुसलमान, सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी इजाज़त

 सऊदी अरब ने शनिवार को ऐलान किया है कि इस साल भी हज में सिर्फ मुल्क के ही लोगों को आने का मौका मिलेगा. 

हज 2021 के लिए भी नहीं जा सकेंगे हिंदुस्तानी मुसलमान, सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी इजाज़त

नई दिल्ली/शोएब रज़ा: सऊदी हुकूमत ने कोरोना वायरस वबा के मद्दे नज़र इस साल भी बाहरी लोगों के लिए हज को रद्द कर दिया है. सऊदी अरब ने शनिवार को ऐलान किया है कि इस साल हज में सिर्फ मुल्क के ही लोगों को आने का मौका मिलेगा. मुल्क के उन 60 हजार लोगों को हज में जाने की इजाज़त होगी जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक हज मंत्रालय का कहना है कि इस साल महदूद तादाद में सिर्फ मुल्क के लोगों के लिए ही हज की इजाजत होगी. 18-65 साल की उम्र के लोग जो हज करना चाहते हैं तो उन्हें वैक्सीन लगवानी होगी. उन्हें लंबे वक्त तक रहने वाली कोई बीमारी भी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Article 370: दिग्विजय सिंह के Viral Audio पर फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा को दी यह सलाह

बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब की हुकूमत के मुताबिक, ये फैसला हाजियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.  पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था. जबकि आम हालात में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं.

ये भी पढ़ें: BPSC: पहली मुस्लिम महिला DSP बनी Razia Sultan, कुल 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली कामयाबी

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद खान ने बताया कि सऊदी हुकूमत ने साफ कर दिया है कि इस बार भी सऊदी के बाहर का कोई शख्स हज नहीं करेगा. सऊदी अरब में रहने वाले 60 हज़ार लोग ही हज कर पाएंगे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news