रेलवे में निकलीं 50000 से ज्यादा सैलरी वाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई, सिर्फ 3 दिन हैं बाकी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam903095

रेलवे में निकलीं 50000 से ज्यादा सैलरी वाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई, सिर्फ 3 दिन हैं बाकी

Railway Job: ये याद रहे कि दर्खास्त जमा करने के लिए सिर्फ तीन दिन का वक्त बचा है. इसकी आखिरी तारीख 21 मई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आप के लिए बेहतरहीन मौका है. भारतीय रेलवे में वैकेंसी आई है, जहां 50,000 से ज्यादा की सैलरी ऑफर की गई है. इसके लिए सेंट्रेल रेलवे ने Pulmonary Medicine में दर्खास्त (Central Railway Recruitment 2021) मांगे हैं.

वैकेंसी की सफ्सील और अप्लाई करने की आखिरी तारीख
Pulmonary Medicine में  Intensivist के लिए एक ओहदा खाली है. ये याद रहे कि दर्खास्त जमा करने के लिए सिर्फ तीन दिन का वक्त बचा है. इसकी आखिरी तारीख 21 मई है.

यह भी पढ़ें: UP: अब शादी समारोह में सिर्फ इतने लोगों को ही मिलेगी इजाज़त, नया आदेश जारी

कौन दे सकता है दर्खास्त
इस पोस्ट के अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी तस्दीक शुदा यूनिवर्सिटी या इदारे से Pulmonary Medicine में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 30 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.

कैसे होगा इंतिखाब
दर्खास्त देने वाले उम्मीदवारों के पेपर्स की स्क्रीनिंग की बुनियाद पर उम्मीदवार का इंतिखाब किया जाएगा. किसी को भी HVS के लिए जिस्मीनी तौर से मौजूद नहीं रहना होगा. मुंतखब उम्मीदवार को हर महीने 52,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP: ग़ज़ा के रि-कंस्ट्रक्शन के लिए सामने आया मिस्र, देगा 50 करोड़ डॉलर

कैसे करें अप्लाई
ख्वाहिशमंद और अहल उम्मीदवारों को ऑफलाइन दर्खास्त जमा करना होगा. इसके लिए उन्हें 'Medical Director Office, Dr. BAM Hospital, Central Railway, Byculla, Mumbai - 27' के पते पर 21 मई से पहले डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news