iphone 15 Price in India: एप्पल ने आईफोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं. पहला iPhone 15 Pro और दूसरा iPhone 15 Pro Max. दोनों हेंडसेट की बॉडी टाइटेनियम की है.
Trending Photos
iphone 15 Price in India: मंगलवार को एप्पल ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च कर दिया है. इस बार के आईफोन में एक खास बात यह है कि इसमें टाइटेनियम बॉडी यूजर्स को मिलने वाली है. कंपनी ने इस बार अपने डिजाइन पर काफी फोकस किया है और परफॉर्मेंस को भी काफी इनहैंस कर दिया है. फिलहाल कंपनी ने दो वैरिएंट iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए हैं.
एप्पल ने अपने नए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया है. इसका मतलब साफ है कि अब आप इसे Android Charger से भी चार्ज कर सकते हैं. iPhone 15 Pro सीरीज में स्लाइड बटन हटाकर एक्शन बटन दिया है, जो यूजर्सको कई नए ऑप्शन देगा और इसकी कमांड सेट की जा सकेंगी. इसके साथ ही कंपनी ने कई नए फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी ने फिलहाल दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं, पहला iPhone 15 Pro जिसकी डिस्पले 6.1 inch और दूसरा वैरिएंट iPhone 15 Pro Max है, जिसकी डिस्पले 6.7 हैं.
दोनों ही हेंडसेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो बेहतरीन गेमिंग का एक्सपीरियंस देगा. iPhone 15 Pro सीरीज मे तीन बैक कैमरे दिए गए है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP है. कैमरे की फोकल लेंग्थ 24mm है और इसकी अपर्चर f/1.78 तक आ सकता है. इसके साथ ही कैमरा में liDAr स्कैनर मिलेगा. ये कम लाइट कंडीशन में अच्छे फोटो लेने में मदद करेगा.
iPhone 15 Pro की बात करें तो ये 999 अमेरिकी डॉलर का है, वहीं iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर है. भारत में इनके दामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की कीमतें 1 लाख से ऊपर होने वाली है.