इरफान पठान से पहले एस बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इरफान पठान ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के ज़रिए उसकी जानकारी दी. इरफान पठान से पहले एस बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इन तमाम खिलाड़ियों ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज का खिताब भी इंडिया ने ही जीता था.
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है हालांकि इसके कोई भी लक्षण मुझमें नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.'
इस पहले, एस बद्रीनाथ (S Badrinath) ने रविवार को ट्वीट करके कहा था, 'मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था. हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है.'
वहीं बद्रीनाथ से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के पुर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
हरमनप्रीत कौर को भा हुआ कोरोना
इसके अलावा भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. अब वह घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन कर रही हैं. इससे पहले कोरोना के कुछ हल्के लक्षण नज़र आए थे और जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें पिछले चार दिन से हल्का बुखार था और इसी वजह से उन्होंने जांच करवाया था.
Zee Salam Live TV: