ट्रेन में बैठे मुसाफिरों ने जब कि ट्रेन उल्टी दिशा में दौड़ रही है तो उनके होश उड़ गए और दिल की धड़कने बढ़ गईं. हालांकि सभी मुसाफिर पूरी तरह से ठीक हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तराखंड में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब शताब्दी एक्सप्रेस 35 किलोमीटर उल्टी दिशा में दौड़ने लगी. दिल्ली से टनकपुरी जा रही पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस बुध के रोज करीब 35 किलोमीटर उल्टी दौड़ी, हालांकि खुसकिस्मती यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: आंखे न होने के बावजूद बड़े-बड़े केस लड़ता है यह वकील, जानिए कैसे तय किया सफर
The Purnagiri Janshatabdi Express
travelling from Delhi to Tanakpur rolled back for almost 35 kilometer before it was stopped at Udham Singh Nagar’s Khatima station
on Wednesday.The train was stopped by putting soil and aggregates on the track between Banbasa and #Khatima pic.twitter.com/o8FN1bXSfh— Kamal Mishra (@KMMIRROR) March 18, 2021
ट्रेन में बैठे मुसाफिरों ने जब कि ट्रेन उल्टी दिशा में दौड़ रही है तो उनके होश उड़ गए और दिल की धड़कने बढ़ गईं. हालांकि सभी मुसाफिर पूरी तरह से ठीक हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन के सामने कोई जानवर आने के बाद ट्रेन रुकी और फिर अचानक पीछे की जानिब दौड़ने लगी.
यह भी पढ़ें: इस राज्य के वक्फ बोर्ड ने रात 10 से 6 बजे लाउडस्पीकर से अजान पर लगाई पाबंदी
.@RailMinIndia should not only hold his head high for privatisation of trains, but even #AtmanirbharTrain as today, a Janshatabdi Expreas train ran for 12 km at full speed in reverse direction in Bareili!!! pic.twitter.com/ZCcEgrX2SJ
— Madhav Mantri (@madhavmantri) March 17, 2021
घटना के समय ट्रेन में कितने मुसाफिर थे अभी तक इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. हालांकि घटना की जांच के लिए जेए ग्रेड के तीन अधिकारियोंकी कमेटी गठित की गई.
ZEE SALAAM LIVE TV