Kajal Benefits for eye: काजल आंखों की खूबसूरती ही नहीं रौशनी भी बढ़ाता है; जानें सात और फायदे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1711076

Kajal Benefits for eye: काजल आंखों की खूबसूरती ही नहीं रौशनी भी बढ़ाता है; जानें सात और फायदे

Kajal Benefits for eye: काजल आंखों की खूबसूरती ही नहीं रौशनी भी बढ़ाता है. आंखों  की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं आंखों में काजल लगाती है लेकिन इसके कई फायदे हैं. आंखों में काजल लगाने से मोतियाबिंद में भी सहायक होते हैं.

Kajal Benefits for eye: काजल आंखों की खूबसूरती ही नहीं रौशनी भी बढ़ाता है; जानें सात और फायदे

Kajal Benefits for eye: आंख शरीर का एक अहम हिस्सा है. जिसे हर कोई स्वस्थ्य रखना चाहता है. लेकिन इस भाग दौर भरी जिन्दगी में ये सब आसान नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है रोजाना आंखों में काजल लगाने से क्या क्या फायदा है.  ज्यादातर महिलाएं आंखों में काजल लगाती है.जो कि  महिलाओं के खूबसूरती के लिए एक अहम हिस्सा है.रोजाना आंखों में काजल लगाने से न केवल खूबसूरत दिखता है बल्कि आंखें बडी बड़ी दिखती है. और इससे आंखों के चमक भी बढ़ती है. आइये हम आपको काजल लगाने के फायदे बताते हैं.

1.आंखों की पलकों को मोटा और काला बनाने में सहायक ( Makes eye lashes thik and Blacker )
 आंखों में काजल लगाने से आंखों की खूबसूरती का साथ आंखों के पलकों को मोटा और काला बनाता है

2.एलर्जी से बचाव ( allergy prevention )
आंखों के एलर्जी के लिए काजल बहुत उपयोगी है.आगर आंखों के पास लालिमा और सूजन है तो इसमें आयुर्वेदिक काजल का इस्तेमाल करने से काफी फायदा होगा 

3.आंखों की रोशनी में सुधार करता है ( Improves eyesight )
आंखों में काजल लगाने से आंखों की रौशनी बढ़ाया जा सकता है. आप अगर आंखों की रौशनी बढ़ाना चाहते हैं तो रोजाना आंखों पर काजल का प्रयोग करें.
 
4.आंखों में शीतलता प्रदान करता है ( Provides coolness to the eyes )
आंखों में काजल लगाने से आंखों को काफी बेहतर महसूस होता है और साथ ही आंखों को ठंडक भी मिलता है.

5. आंखों की थकान दूर करे ( Relieve eye fatigue )
इंसान अपने शरीर पर तो ध्यान देते हैं पर आंखों को भूल जाते हैं. लेकिन आप कम समय में अपने आंखों काजल लगाकर के आंखों की थकान दूर कर सकते हैं.आंखों मे नियमित तौर पर काजल का इस्तेमाल करें इससे आंखों की थकान दूर होगी.

तरबूज खाने के फायदे

6. डार्क सर्कल में सहयोगी ( Allies in the dark circle )
आए दिन लोगों को कहीं न कहीं किसी काम से बाहर रहना पड़ता है.और परेशानी के कारण लोगों के आंखों में डार्क सर्कल बन जाता है. इस डार्क सर्कल में काजल का नियमित प्रयोग से डार्क सर्कल से बचा जा सकता है. 

7. आंखों के दर्द को करे कम ( Reduce eye pain )

आंखों में काजल लगाने से दर्द से राहत पा सकते हैं. और खासतौर पर कीट पतंगों से होने वाली परेशानियों को कम करने में यह काफी प्रभावी हो सकता है.

Trending news