Karishma Tanna ने Bikini में दिए कातिलाना पोज़; फैंस बोले सर्दियों में बढ़ा दी गर्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1066458

Karishma Tanna ने Bikini में दिए कातिलाना पोज़; फैंस बोले सर्दियों में बढ़ा दी गर्मी

करिश्मा (Karishma Tanna) ने यह तस्वीरें पूल किनारे बैठ कर क्लिक कराई हैं, उनका ब्लू बिकनी में लुक काफ़ी एटरेक्टिव लग रहा है. 

Karishma Tanna ने Bikini में दिए कातिलाना पोज़; फैंस बोले सर्दियों में बढ़ा दी गर्मी

नई दिल्ली: बॉलिवुड और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) हालही में अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थी. उनके इस रिश्ते के ऐलान ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने वाली करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने अब बिकिनी में अपने तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

करिश्मा (Karishma Tanna) ने यह तस्वीरें पूल किनारे बैठ कर क्लिक कराई हैं, उनका ब्लू बिकनी में लुक काफ़ी एटरेक्टिव लग रहा है. हडियां तक कपा देने वाली इस ठंड में करिश्मा के इस हॉट अवतार ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है. फोटो में करिश्मा पूल में पैल डाले बैठी हैं. उनके इस अवतार को देख लोग उनके कायल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Anniversary के मौके पर कोज़ी होते दिखे Katrina और Vicky Kaushal; देखें Photo

इन तस्वीरों पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, कोई उनके फीगर की तारीफ़ कर रहा है तो कोई उनके एब्स देख कर कायल हो रहा है. एक यूज़र लिखता है 'ये गर्मी है या सर्दी', वहीं दूसरा यूज़र लिखता है पानी में आग लग गई. बता दें कि करिश्मा तन्ना एक लंबे वक्त से वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं, जो एक रियल ईस्टेट बिजनेसमैन हैं. दावा किया जा रहा है कि करिश्मा और वरुण ने सगाई कर ली है

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

Trending news