Karnataka Violence: कर्नाटक के शिवमोगा में हुई हिंसा में अक तक 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू की हुई है. बीजेपी राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है.
Trending Photos
Karnataka Violence: ईद मिलाद-उन-नबी के के जुलूस के दौरान कर्नाटक के शिवमोगा इलाके में हिंसा की घटना सामने आई है. जिसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. 1 अक्टूबर को दो समुदायों के बीच हुई इस हिंसा के बाद इलाके में काफी तनाव हो गया. पुलिस हालात को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद टीपू सुल्तान के कटआउट की वजह से शुरू हुआ था. दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई और कई लोग घायल हो गए. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. सोमवार को सीएम सिद्दारमैया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल हालात काबू में हैं. एहतियात के लिए पुलिस की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है.
शिवमोगा के SP मिथुन कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हालात पर कंट्रोल कर लिया गया है. स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह से बचें और उन्हें शेयर न करें. वहीं इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है और इल्जाम आयद किया है कि पार्टी संप्रदायिक दंगों को बढ़ावा दे रही है. बता दें फिलहाल इलाके का माहौल पूरी तरह से शांत है, एहतियात के लिए प्रशासन ने एक टुकड़ी को तैनात किया है. सीएम डायरेक्ट इस मामले में नजरें बनाए हुए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
बीजेपी विधायक अश्वथ नारायण ने शिवमोगा शहर में टीपू सुलितान के होर्डिंग्स की तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यह निंदनीय है कि कांग्रेस सरकार, जो कावेरी समस्या को हल करने को तर्जी नहीं देती है, वह संप्रदायिक दंगों को बढ़ावा दे रही है.
उन्होंने लिखा,"यह निंदनीय है कि कांग्रेस सरकार, जो कावेरी समस्या को हल करने को प्राथमिकता नहीं देती, सांप्रदायिक दंगों को बढ़ावा दे रही है. राज्य की कांग्रेस सरकार शिमोगा में कट्टर टीपू के कटआउट और तलवार मेहराब की स्थापना की अनुमति देकर शांति के सांप्रदायिक उद्यान को समाजवादियों के लिए एक जगह में बदलने का खुलेआम समर्थन कर रही है.