Kawasaki Ninja 300: कावासाकी जपान की बाइक कंपनी है. इसका भारत में भी एक अच्छा खासा मार्केट है. कावासाकी ने अपने नए बाइक को बेस मॉडल पर ही बनाया है, इसके डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया है.
Trending Photos
Kawasaki Ninja 300 Launched in india: अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए मशहूर कावासाकी ने अपनी '2024 कावासाकी निंजा 300' को भारत में लांच कर दिया है. कावासाकी जपान की बाइक कंपनी है. इसका भारत में भी एक अच्छा खासा मार्केट है. कावासाकी ने अपने नए बाइक को बेस मॉडल पर ही बनाया है, इसके डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया है. इसे तीन रंगों में मार्केट में उतारा गया है, जिसमें उसका स्टैंडर्ड कलर ग्रीन शामिल है. इसके साथ-साथ बाइक को लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट-ग्रे में लांच किया गया है.
इंजन की पॉवर:
कावासाकी निंजा 300' बाइक में 296 सीसी का पॉवरफूल इंजन दिया गया है. इसके इंजन में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ 8-वॉल्व की पॉवर मौजूद है. ये इंजन 11,000rpm पर 38.8bhp की पावर जेनरेट करता है.
मार्केट में कॉम्पिटिशन:
कावासाकी निंजा 300 का मार्केट में अप्रिलिया RS 457, KTM RC 390 और यामाहा R3 से मुकाबला है, जो पहले से ही लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ चुकी है. कीमत की बात करूं तो दिल्ली में इसका एक्स शो रूम प्राइस 3.45 लाख के करीब रहने की उम्मीद है.
बाइक के फीचर्स:
कावासाकी निंजा 300 में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है, इसके साथ इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिलता है. कावासाकी ने अपनी बाइक की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए डुअल-चैनल ABS, रेस-डिराइव्ड क्लच, हाई-टेन्साइल डायमंड चेसिस, हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, असिस्ट और स्लिपर क्लच, डुअल थ्रॉटल वाल्व जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मुहैया किए हैं.