Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में एक मुसाफिर बस पुल से नीचे गिर गई. जिसके नतीजे में 15 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा 25 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत के बाद राहती काम शुरू कर दिया गया है.
Trending Photos
Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है. यहां बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर जाने की वजह से 15 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस तकरीबन 50 फीट गहराई में गिरी है. हादसा इतना भयानक था बस ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर समेत 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. खरगोन के एसपी धरमवीर सिंह ने जानकारी दी है कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.
बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा मुसाफिर सवार थे और इंदौर की तरफ जा रही थी. हादसे के तुरंत के बाद घटना वाली जगह पर चीखो-पुकार मचने लगी. लोगों की आवाज सुनकर गांव वालों ने राहती काम शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस में फंसे घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया.
Madhya Pradesh | 15 people dead and 25 injured after a bus falls from a bridge in Khargone. Rescue operation underway: Dharam Veer Singh, SP Khargone pic.twitter.com/X66l8Vt7iT
— ANI (@ANI) May 9, 2023
दुर्घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है. सीएम शिवराज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ- मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को ₹4 - ₹4 लाख की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को ₹50 - ₹50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को ₹25 - ₹25 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 9, 2023
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को ₹4 - ₹4 लाख की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को ₹50 - ₹50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को ₹25 - ₹25 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी. शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख का इज़हार किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा," खरगोन जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 15 लोगों की मृत्यु और बहुत से लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. राहत और बचाव दल को अपने अभियान में शीघ्र सफलता मिले ऐसी प्रार्थना है."
ZEE SALAAM LIVE TV