अगर हम पिछले साल के सोने के भाव को आज के भाव से तुलना करें तो अंदाज़ा हो जाएगा कि अब तक 12,500 रुपए तक सोना सस्ता हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले कई हफ़्तों से सोने (Gold) की क़ीमत प्रति 10 ग्राम 45,000 रुपए बनी हुई थी. लेकिन होली के दिन सोने की क़ीमत (Gold price) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. सोने का भाव (Gold price) अब 44,000 रुपए से भी नीचे चला गया है. होली के दिन MCX वायदा 44,000 के नीचे फिसल गया और 43320 रुपए प्रति 10 ग्राम का इंट्राडे लो भी छुवा.
मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने (Gold) का अप्रैल वायदा में 250 रुपए की हल्की मज़बूती दिख रही है. अभी सोने का ताज़ा भाव MCX पर प्रति 10 ग्राम 43850 रुपए है. अब भी सोने की कीमत, 44,000 रुपए से नीचे है, अब एक नज़र पिछले हफ्ते के सोने के भाव पर डालें तो यह ज़ाहिर हो जाएगा कि पिछले एक हफ्ते के अंदर सोना 1000 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ें: "ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनीं तो मिनी पाकिस्तान बन जाएगा पश्चिम बंगाल"
पिछले हफ्ते सोना की रफ्तार
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 44905/10 ग्राम
मंगलवार 44646/10 ग्राम
बुधवार 44860/10 ग्राम
गुरुवार 44695/10 ग्राम
शुक्रवार 44642/10 ग्राम
ग़ौरतलब है कि इस साल सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने में आ रही है. भारत में सोना पिछले साल इंतिहाई महंगा हो गया था. अगर हम पिछले साल के सोने के भाव को आज के भाव से तुलना करें तो अंदाज़ा हो जाएगा कि अब तक 12,500 रुपए तक सोना सस्ता हुआ है. पिछले साल अगस्त में सोना 57,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था. तब से अब तक इसमें 22 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.
सोने के अलावा चांदी (Silver) भी सस्ता हुआ है. सोमवार को चांदी में 646 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है और गिरावट का सिलसिला आज भा जारी है. MCX पर चांदी (Silver) का मई वायदा आज 300 रुपये की कमजोरी के साथ 63880 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: शबे बरात के मौके पर मस्जिद में इबादत के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत
Zee Salam Live TV: