CBSE 10th Result 2022 Declared: सीबीएसई रिजल्ट जारी
Advertisement

CBSE 10th Result 2022 Declared: सीबीएसई रिजल्ट जारी

CBSE 10th Result 2022 Live Update: सीबीएसई बोर्ड ने आज सुबह 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है और अब 10वीं के नतीजों का भी ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड के लाखों की तादाद में इंतेजार कर रहे छात्रों का आज इंतेजार खत्म हो गया.

CBSE 10th Result 2022 Declared: सीबीएसई रिजल्ट जारी
LIVE Blog

CBSE 10th Result 2022 Live Update: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के तकरीबन 14 लाख 54 हज़ार छात्रों को आज सुबह उठते ही बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के तौर पर गिफ्ट मिल गया. अब दोपहर करीब 1 बजे 10वीं कक्षा के  नतीजों का भी ऐलान कर दिया गया है. कक्षा 10 के करीब 21 लाख 16 हजार से ज्यादा छात्रों का इंतेजार भी खत्म हो गया है. सभी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चैक कर सकते हैं. 

22 July 2022
16:40 PM

कानून मंत्रालय ने बताया है कि सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कोई फैसला नहीं किया है

16:39 PM

सलमान खान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है. आपको बता दें कुछ दिन पहले सलमान खान को मारने की धमकी मिली थी.

13:49 PM

IAS बनना चाहती है तान्या सिंह

CBSE 12वीं में टॉप करने वाली बुलंदशहर की तान्या ने बात करते हुए बताया कि वो हर रोज़ टार्गेट फिक्स किया करती थी. वो अपना टार्गेट हासिल करने के बाद ही सोया करती थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो IAS बनना चाहती हैं. 

12:55 PM

सीबीएसई 10वीं के नतीजों का हुआ ऐलान

सीबीएसई 12वीं के नतीजों के बाद दोपहर में 10वीं के नतीजों का भी ऐलान कर दिया गया है. छात्रों को नतीजे चैक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा. 

12:54 PM

और भी छात्रों को मिले 500 में से 500 नंबर

500 में से 500 नंबर हासिल करने वालों में सिर्फ तान्या का नाम ही नहीं है बल्कि और छात्रों ने भी 100 फीसद नंबर हासिल किए हैं. आजतक से बात करते हुए तान्या सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह फख्र का लम्हा है. 

12:07 PM

सीबीएसई 12th Topper Tanya Singh:

सीबीएसई 12वीं कक्षा में बुलंदशहर की तान्या सिंह ने टॉप किया है. तान्या ने 500 में से 500 नंबर हासिल कर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है. 

11:44 AM

CSBE 12th Compartment Exam Date is 23 August

सीबीएसई 12वीं के नतीजों में जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है उनके लिए भी बोर्ड ने तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने कहा कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त को होगी. साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया कि यह परीक्षा टर्म 2 के सिलेबस पर आधारित होगी. 

11:30 AM

12वीं के रिज़ल्ट में आई गिरावट

12वीं के पिछले साल के रिज़ल्ट पर नजर डालें तो पासिंग फीसद में काफी कमी दर्ज की गई है. 
2019: 88.70 फीसद लड़कियां और 79.40 फीसद लड़के पास हुए
2020: 92.15 फीसद लड़कियां और 86.19 फीसद लड़के पास हुए 
2021: 99.67 फीसद लड़कियां और 99.13 फीसद लड़के पास हुए 
2022: 94.54 फीसद लड़कियां और 91.25 फीसद लड़के पास हुए

11:23 AM

12वीं में लड़कियों ने मारी बाज़ी

12वीं कक्षा के रिजल्ट की तरफ नज़र डालें तो लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं. डाटा के मुताबिक 95.54% लड़कियां तो 91.25% लड़के पास हुए हैं. 

11:22 AM

इस तरह चैक करें 10वीं का रिजल्ट (How to check CBSE 10th Result)

सीबीएसई 10th के नतीजों का इंतेजार कर रहे छात्र पहले यह जान लें कि किस तरह रिजल्ट चैक किया जाएगा. सबसे पहले तो आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (cbse.gov.in और cbseresults.nic.in) पर जाना होगा. यहां आपको CBSE रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपनी कक्षा का सलेक्शन करना होगा. यहां आने के बाद आपको कुछ जरूरी चीजें भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 

10:57 AM

10वीं के 21 लाख छात्र कर रहे इंतेजार

इस साल 10वीं कक्षा में तकरीबन 21 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. वहीं 12वीं 14 लाख छात्रों हिस्सा लिया था. 12वीं के नतीजों की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले पास फीसद में कमी दर्ज की गई है. 2021 में 99.37 फीसद तो वहीं इस साल 92.71 फीसद छात्रों को कामयाबी हासिल की ही. 

Trending news