Lok Sabha Chunav 2024 Date Live: कुल 7 फ़ेज़ में होंगे लोकसभा चुनाव; 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2159264

Lok Sabha Chunav 2024 Date Live: कुल 7 फ़ेज़ में होंगे लोकसभा चुनाव; 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी

Lok Sabha Chunav 2024 Date, Schedule Live:  कुल 7 फ़ेज़ में होंगे लोकसभा चुनाव; 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी . इलेक्शन से जुड़ी हुई हर खबर यहां पढ़ें.

Lok Sabha Chunav 2024 Date Live:  कुल 7 फ़ेज़ में होंगे लोकसभा चुनाव; 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav Date 2024 Live Updates: 16 जून को लोकसभा चुनाव की अवधि समाप्त हो रही है. चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव के लिए बना है\. 10.51 लाख मतदान केंद्र, 55 लाख ईवीएम का उपयोग. आज से आचार संहिता लागू.  

16 March 2024
15:52 PM
15:48 PM

बिहार, यूपी, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना सहित 22 राज्यों में लोक सभा के चुनाव के साथ होंगे उपचुनाव... इसके साथ ही 4 राज्यों में असेंबली इलेक्शन होगा.. 

 

15:48 PM

बिहार, यूपी, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना सहित 22 राज्यों में लोक सभा के चुनाव के साथ होंगे उपचुनाव... इसके साथ ही 4 राज्यों में असेंबली इलेक्शन होगा.. 

 

15:36 PM
15:21 PM

Lok Sabha Election 2024 Date Live Update:  बुजुर्गों के लिए घर पर वोटिंग की होगी सुविधा, CEC

लोकसभा चुनावों में समावेशिता और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, चुनाव आयोग ने 85 साल और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के साथ-साथ 40 फीसदी या उससे अधिक की बेंचमार्क विकलांगता वाले वोटरों के लिए घर पर वोटिंग की सुविधा शुरू की है. इसके अलावा, वोटिंग सेंटर पर विकलाांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और परिवहन सहायता प्रदान करेंगे.

15:19 PM

Lok Sabha Election 2024 Date Live Update: सीईसी राजीव कुमार ने घोषणा की, "कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48,000 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा, 1.8 करोड़ पहली बार मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया है."

 

15:17 PM

Lok Sabha Election 2024 Date Live Update: 55 लीख से ज्यादा EVM; मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं. CEC ने कहा कि चुनाव आयोग ने अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा असेंबली इलेक्शन करवा चुका है. इसके अलावा 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने करवाए हैं. 

15:04 PM

<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="en" dir="ltr">Watch LIVE : Press Conference by Election Commission to announce schedule for General Elections 2024 to Lok Sabha &amp; State Assemblies <a href="https://t.co/M8MRkdUdod">https://t.co/M8MRkdUdod</a></p>&mdash; Election Commission of India (@ECISVEEP) <a href="https://twitter.com/ECISVEEP/status/1768933389242167502?ref_src=twsrc%5Etfw">March 16, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

15:03 PM

Lok Sabha Election 2024 Date Live Update: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- '2 साल तक की चुनाव की तैयारी'

CEC ने कहा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त ह रहा है. 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं. 

15:00 PM

Lok Sabha Elections Date Live Update 2024: तीनों चुनाव आयुक्तों का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. जल्द ही चुनावों की तारीखों का ऐलान होने वाला है.

13:57 PM

Lok Sabha Chunav 2024 Date Live Updates: इलेक्शन कमीशन के दफ्तर में लोकसभा इलेक्शन 2024 की तारीखों के ऐलान के लिए मंच तैयार हो चुका है. कुछ ही देर में चीफ इलेक्शन कमीशन राजीव कुमार चुनावी तारीखों का ऐलान करेंगे.

13:51 PM

सूत्रों के मुताबिक़ आज जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं होगा

13:49 PM

पीएम मोदी का हमला

Lok Sabha Chunav Date 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर किया है.

13:47 PM

Lok Sabha Chunav Date 2024:  उत्तर प्रदेश के कांग्रेस चीफ अजय राय ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इलेक्शन कमीशन के जरिए कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार कर रहा हूं. हम पूरी ताकत के साथ इलेक्शन में उतरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी बीफ कंपनी, पाकिस्तान की कंपनियों और उन कंपनियों से भी पैसा लिया है, जो डिफॉल्टर हैं. जनता को कब तक मूर्ख बनाते रहोगे. 

 

13:41 PM

Lok Sabha Chunav Date 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक प्रोग्राम में कहा है कि इलेक्शन कमीशन जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि "हालांकि, चुनाव की तारीखों के आधिकारिक ऐलान होने से पहले ही देश की जनता ने नतीजों का ऐलान कर दिया है."

13:40 PM

Lok Sabha Chunav Date 2024:  कुछ ही वक्त में लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इस बीच वाईएसआर कांग्रेस ने आम चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान हुआ है. 

13:38 PM

Lok Sabha Chunav Date 2024: मशहूर गायिका अनुराधा पौदवाल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है.

13:33 PM

सनातन धर्म से गहरा है संबंध

Lok Sabha Chunav Date 2024: बीजेपी में शामिल होने के बाद मशहूर गायिका अनुराधा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं.

 

13:22 PM

Lok Sabha Chunav Date 2024: लोकसभा इलेक्शन से पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने बीजेपी में शामिल हुई हैं.

 

13:21 PM

मुल्क में अब से चंद घंटों के बाद आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है, लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंहने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Trending news