चाय बेचने वाली की बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, सीएम शिवराज सिंह ने दी मुबारकबाद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam700722

चाय बेचने वाली की बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, सीएम शिवराज सिंह ने दी मुबारकबाद

आंचल अब वायुसेना में फाइटर प्लेन उड़ाएंगी. आंचल की कामयाबी पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है.

चाय बेचने वाली की बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, सीएम शिवराज सिंह ने दी मुबारकबाद

भोपाल: कहते हैं कि टैलेंट कभी किसी वसायल का मोहताज नहीं होता बल्कि जिन्हें खुद पर भरोसा होता है, वह एक न एक दिन अपनी मंज़िल हासिल करके ही रहते हैं. 

मध्यप्रदेश के नीमच में चाय की दुकान लगाने वाले सुरेश गंगवाल की बेटी आंचल ने तारीख रकम कर दिखाई है. आंचल ने अपनी पढ़ाई के दम पर एयर फोर्स तक का सफर तय किया है. 

आंचल अब वायुसेना में फाइटर प्लेन उड़ाएंगी. आंचल की कामयाबी पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है. 

शिवराज ने कहा, 'नीमच में चाय की दुकान लगाने वाले सुरेश गंगवाल की बेटी आंचल अब एयरफोर्स में फाइटर प्लेन उड़ाएगी. मध्य प्रदेश को फख्र महसूस कराने वाली बेटी आंचल अब मुल्क के फख्र और ऐज़ाज़ की हिफाज़त के लिए आसमान की ऊंचाइयों में उड़ान भरेगी. बेटी को मुबारकबाद!'

शिवराज सिंह ने आंचल के लिए नज्म (कविता) भी पोस्ट की. शिवराज ने लिखा, 'रौशन थी धरती तुझसे, अब रौशन होगा आसमां भी, दुआओं पर परवाज करो, रौशन कर दो जहां भी, अंधेरों को चीरकर फिर एक बेटी 'आंचल' ने रच दिया है इतिहास, ऐसे ही बढ़ती रहें बेटियां, यही तो हैं हम सबका गौरव और अभिमान भी. बेटी आंचल को स्नेह और आशीर्वाद! माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई!'

Zee Salaam Live TV

Trending news