Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं और बीजेपी+ लीड करती दिख रही है. जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन राज्य का सीएम होगा. पूरी खबर पढ़ें.
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए गिनती अभी जारी है और रुझानों से पता चलता है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? आइये जानते हैं डिटेल
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 है. एकनाथ शिंदे भाजपा और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम हैं. महाराष्ट्र की सभी सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में कुल 29 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, जबकि राज्य में 25 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम हो सकते हैं. शिवसेना के टूटने के बाद एकनाथ शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और फिर एकनाथ शिंदे सीएम बने. देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की कमान संभाली. अब माना जा रह है कि फडणवीस राज्य का नेतृत्व कर सकते हैं. इसको लेकर एकनाथ शिंदे ने भी इंडायरेक्ट तरीके से कहा था कि वह सीएम की फाइट से बाहर होंगे. ऐसे में बीजेपी एक बड़ी पार्टी बन जाती है और उसके नेता फडणवीस राज्य की कमान संभाल सकते हैं.
हालांकि, एकनाथ शिंदे ने ताजा दिए बयान में कहा है कि तीनों पार्टियां बैठेंगी और फिर सीएम पद का फैसला करेंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के सीनियर लीडर पीएम मोदी, अमित शाह, गडकरी जी समेत कई लीडरान बैठेंगे और फिर सीएम पद का ऐलान होगा.
माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. हालांकि, इस बीच अजीत पवार का नाम भी निकलकर सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि वह भी सीएम पद के लिए दावा कर सकते हैं. हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो पवार को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत की और एनसीपी के अधिकांश विधायकों के साथ महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का हिस्सा बन गए. बाद में उन्हें एनसीपी का चुनाव चिन्ह और नाम भी मिल गया, अजीत पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया.