Maharashtra Accident: रत्नागिरी में बड़ा सड़क हादसा; ट्रक और गाड़ी की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1754868

Maharashtra Accident: रत्नागिरी में बड़ा सड़क हादसा; ट्रक और गाड़ी की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

Ratnagiri Road Accident: महाराष्ट्र  के रत्नागिरी जिले में ट्रक और यात्री वाहन की टक्कर में आठ लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सीएम राहत फंड से मुआवजे का ऐलान किया गया है. 

 

Maharashtra Accident: रत्नागिरी में बड़ा सड़क हादसा; ट्रक और गाड़ी की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

Maharashtra Road Accident:  महाराष्ट्र  के रत्नागिरी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक जबरदस्त सड़क हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया है. रत्नागिरी में ट्रक और यात्री वाहन की टक्कर में आठ लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा असुद में रविवार की दोपहर दापोली-हर्णे रोड पर उस वक्त पेश आया जब हर्णे से दापोली के रास्ते में सड़क पर गलत ओर से जा रहे एक ट्रक ने एक व्हीकल को जबरदस्त टक्कर मार दी. उस गाड़ी में तकरीबन 15 लोग सवार थे.

सीएम की ओर से मुआवजे का ऐलान
पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन मुसाफिरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि हादसे में जख्मी हुए  लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका उचित इलाज कराया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी हंगामा हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर अफसोस का इजहार किया. सीएम ने ट्वीट करके घटना पर शोक जताया और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सीएम राहत फंड से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. 

जरूरी है हेलमेट पहनना: अधिकारी
बता दें कि, महाराष्ट्र में बीते एक साल में रोड एक्सीडेंट में तकरीबन 15 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा पिछले हफ्ते जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर टू व्हीलर चलाने वालों की मौत हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हुई. हादसे में सिर में चोट लगने की वजह से उनकी जान चली हुई. एक ऑफिसर ने बताया कि हादसों को देखते हुए राज्य परिवहन विभाग ने अपने मुलाजमीन को, टू व्हीलर चलाने वाले लोगों  को जागरुक करने और सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए एक मुहिम शुरू करने के निर्देश दिये हैं, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.

Watch Live TV

Trending news