एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केन्द्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा?
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से पार्लियामेंट में दावा किया गया कि कोरोना की दूसरी लहर में देश के अंदर ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत दर्ज नहीं की गई. इसके बाद अब एक-एक कर अपोजीशन नेता केंद्र सरकार पर हमलावर हो रहै हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भी बीजेपी सरकार के खिलाफ ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी है.
मायावती ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट कर कहा कि भारत में आक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुई. तो उससे निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी मदद तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद.
2.ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केन्द्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम।
— Mayawati (@Mayawati) July 22, 2021
एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केन्द्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम
ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केन्द्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम.
वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उ.प्र.के मुख्यमंत्री जी युवाओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं. उनके प्रॉपर्टी जब्त करने की धमकी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री जी 69000 शिक्षक भर्ती में 5844 पद पिछड़े, दलित का हक क्यों लुटा? उप्र.के नौजवान अपने हक की आवाज़ भी ना उठा सके इसलिए धमकी देकर उनकी आवाज़ को खामोश करना चाहते हैं.
साढ़े 4 वर्ष तक पिछड़े दलित,वंचित वर्ग के हकों को सिर्फ लूटने का काम किये है,आप चिंता ना कीजिए मुख्यमंत्री जी भागीदारी संकल्प मोर्चा आपको दुबारा सीएम की कुर्सी पर बैठने नहीं देगी,धमकी का जबाब 2022 में जरूर मिलेगा प्रदेश का युवा आपकी जमानत जब्त करानें के लिए बूथ पर तैयार बैठा हैं।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) July 22, 2021
राजभर ने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा -साढ़े 4 वर्ष तक पिछड़े दलित,वंचित वर्ग के हकों को सिर्फ लूटने का काम किये है,आप चिंता ना कीजिए मुख्यमंत्री जी भागीदारी संकल्प मोर्चा आपको दुबारा सीएम की कुर्सी पर बैठने नहीं देगी. धमकी का जबाब 2022 में जरूर मिलेगा. प्रदेश का युवा आपकी जमानत जब्त कराने के लिए बूथ पर तैयार बैठा हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV