UP में मायावती की पार्टी अकेली लड़ेगी इलेक्शन; INDIA गठबंधन शामिल होने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2148150

UP में मायावती की पार्टी अकेली लड़ेगी इलेक्शन; INDIA गठबंधन शामिल होने से किया इनकार

Aam Chunav 2024: इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इलेक्शन लड़ रही है. इस बीच बासपा सुप्रीमो मायावती ने INDIA गठबंधन में शामिल होने इनकार कर दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

UP में मायावती की पार्टी अकेली लड़ेगी इलेक्शन; INDIA गठबंधन शामिल होने से किया इनकार

Aam Chunav 2024: बासपा सुप्रीमो मायावती ने INDIA गठबंधन में शामिल होने या तीसरे मोर्चा बनाने की अटकलों को अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा इलेक्शन अकेले ही लड़ेगी. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "बासपा देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्च बनाने की अफवाह फैलाना घोर फेक न्यूज है." मायावती ने आगे लिखा, "मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए और लोग भी सावधान रहें."

मायावती ने क्या कहा?
दूसरे ट्वीट में उन्होंने इल्जाम लगाया, "खासकर उत्तर प्रदेश में बासपा की काफी मजबूती के साथ अकेले इलेक्शन लड़ने की वजह से विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले इलेक्शन लड़ने का फैसला अटल है."

सपा और बसपा में था गठबंधन
इससे पहले साल 2019 में बासपा और सपा मिलकर इलेक्शन लड़ी थी. इस इलेक्शन में सपा को 5 सीटे आईं थी. वहीं, बसपा ने 10 सीटों पर बाजी मारी थी. हालांकि, बीजेपी ने 62 लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही. इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इलेक्शन लड़ रही है. अब देखना होगा कि सपा और कांग्रेस कितने सीट जीतने में कामयाब होगी. 

Trending news