Exit poll: एमसीडी के चुनाव को लेकर किए गए एक्जि़ट पोल के सर्वे में आम आदमी पार्टी (आप) जीत हासिल कर सकती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी 15 सालों के बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हो सकती है. 'BARC' के एग्जिट पोल के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को 46 फीसद मत प्रतिशत के साथ 134-146 सीटें मिल सकती हैं, दूसरी तरफ, भाजपा को 39% प्रतिशत मतों के साथ 82 से 94 सीटें मिल सकती हैं, इस एग्जिट पोल के अनुमान को माने तो कांग्रेस निगम चुनाव में अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस को 11 प्रतिशत मतों के साथ 8-14 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है
Trending Photos
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) जीत हासिल कर सकती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी 15 सालों के बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हो सकती है. एक एग्जिट पोल (मतदान बाद सर्वेक्षण) में यह अनुमान लगाया गया है. 'BARC' के एग्जिट पोल के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को 46 फीसद मत प्रतिशत के साथ 134-146 सीटें मिल सकती हैं. दूसरी तरफ, भाजपा को 39% प्रतिशत मतों के साथ 82 से 94 सीटें मिल सकती हैं. इस एग्जिट पोल के अनुमान को माने तो कांग्रेस निगम चुनाव में अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस को 11 प्रतिशत मतों के साथ 8-14 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. जबकि अन्य के खाते में सिर्फ 4% वोट पड़ने की अनुमान है जिसका मतलब ये है, कि अन्य के खाते में 14 - 19 सीटे जाती दिख रही है. बता दें कि, दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ है. जिसके नतीजे 7 दिसंबर को आयेंगे.
MCD Election 2022: Exit Poll
पार्टी सीटें
BJP 82-94
AAP 134-146
CONG 8-14
OTH 14-19
उम्र के लिहाज़ से बात की जाये तो सर्वे के मुताबिक, 18 -25 साल की उम्र के 40 फीसद युवाओं ने बीजेपी को वोट दिया है, तो आम आदमी पार्टी को 50 फीसदी युवाओं ने वोट दिया है, कांग्रेस पर सिर्फ 8 फीसद युवाओं ने भरोसा जताया है. इसके अलावा 2 फीसद युवाओं ने अन्य पर भरोसा जताया है. वही 26-35 साल के 40 युवाओं ने बीजेपी पर, 48 फीसद युवाओं ने आप पर , 8 फीसद युवाओं ने कांग्रेस पर और अन्य पर सिर्फ 4 फीसद युवाओं ने विश्वास जताया है. 35-50 साल के लोगों की बात की जाये तो, 35 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. 46 फीसद लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया, कांग्रेस पर 15 फीसद लोगों ने भरोसा जताया है. जबकि अन्य पर सिर्फ 4 फीसद वोटर्स मेहरबान हुए है. इसके अलावा 50 साल से ज़्यादा की उम्र के लोगों की कैटेगरी में 45 फीसदी लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है, 42 फीसद लोगों ने आप पर, 10 फीसद लोगों ने कांग्रेस पर और अन्य उम्मीदवारों पर महज़ 3 फीसद लोगों ने भरोसा जताया है.
उम्र BJP AAP CONG OTH
18-25 40% 50% 8% 2%
26-35 40% 48% 8% 4%
35-50 35% 46% 15% 4%
50+ 45% 42% 10% 3%
किन मुद्दों पर डाला वोट?
सवाल ये था कि एमसीडी में किन मुद्दों पर वोटिंग गई. जनता के लिए कौन से मुद्दे अहम थे. जिसके जवाब में सर्वे करते हुए ये आंकड़े सामने आये है. जिसके मुताबिक सबसे बड़ा मुद्दा दिल्ली का कूड़ा था. जिस पर सबसे ज़्यादा कुल 49 फीसद लोगों ने वोट किया. कूड़े की समस्या को ध्यान में रखते हुए 50 फीसद पुरुषों ने वोट डाला तो वहीं 43 फीसद महिलाओं ने भी इसे सबसे बड़ा मुद्दा मानते हुए वोट किया. चुनाव का दूसरा बड़ा मुद्दा लोगों ने दिल्ली के प्रदूषण को बनाया. जिसके लिए कुल 18 फीसद लोगों ने वोट डाला. इसमें 19 फीसद पुरुष और 14 फीसद महिलाओं ने इस मुद्दे पर वोट किया. पीने की पानी की दिल्ली में तीसरी बड़ी समस्या मानी गई. जिस पर कुल 17 फीसद लोगों ने वोट किया. जिसको मद्देनज़र रखते हुए 16 फीसद पुरुष और 28 फीसद महिलाओं ने वोट किया. एमसीडी चुनाव में दिल्ली की सड़कों के लिए भी वोट किया. जिसके लिए कुल 12 फीसद लोगों ने वोट किया, जिसमें 12 प्रतिशत पुरुष और 11 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. सर्वे के मुताबिक कुल 4 फीसद लोगों ने सड़क पर रौशनी को मुद्दा माना, जिसमें 3 परसेंट पुरुष औऱ 4 परसेंट महिलाएं थी.
मुद्दे पुरुष महिला कुल
1. कूड़ा 50% 43% 49%
2. प्रदूषण 19% 14% 18%
3. सड़कें 12% 11% 12%
4. स्ट्रीट लाइट 3% 4% 4%
5. पीने का पानी 16% 28% 17%
सरकारी स्कूल की क्या स्थिति?
सर्वे में अगला सवाल सरकारी स्कूलों को लेकर था . जिसमें पूछा गया कि क्या दिल्ली में सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ? जिस पर 62 फीसद लोगों ने हां में जवाब दिया तो वहीं 34 फीसद लोगों ने नहीं में जवाब दिया. जबकि 4 फीसद लोगों ऐसे थे जो इसके बारे में कुछ कह नहीं पायें.
1. हां 62%
2. नहीं 34%
3. कह नहीं सकते 4%
सरकारी अस्पतालों के कैसे हालात?
कोरोना के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद हैं, जिसके मद्देनज़र सर्वे में सरकारी अस्पतालों की स्थिति को लेकर सवाल पूछा गया. कि क्या सरकारी अस्पतालों की स्थिति में बड़े सुधार हुए है? जिस पर 38 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. जबकि 44 प्रतिशत लोगों ने माना कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति में बड़े सुधार नहीं हुए. जबकि 18 फीसद लोगों ने इसके ऊपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
1. हां 38%
2. नहीं 44%
3. कह नहीं सकते 18%
क्या दिल्ली की शराब नीति में घोटाला हुआ?
एमसीडी चुनाव से पहले शराब नीति को लेकर दिल्ली में खूब हंगामा हुआ. आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. आम आदमी पार्टी और बीजेपी में ठन गई. लेकिन इसको भी एक मुद्दा बनाया गया. जिसको लेकर सर्वे में सवाल किया गया, कि क्या दिल्ली की शराब नीति में घोटाला हुआ? जिस पर 37 फीसद लोगों ने माना कि हां शराब नीति में घोटाला हुआ है. जबकि 52 फीसद लोगों ने नकारते हुए कहा कि ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नही है. जबकि 11 फईसद लोग इसके बारे मे कुछ नहीं कह पाये.
1. हां 37%
2. नहीं 52%
3. कह नहीं सकते 11%
अगले विधानसभा चुनाव में किसे वोट देंगे?
स्थानीय मुद्दों पर एमसीडी का चुनाव संपन्न हो चुका है, एग्ज़िट पोल में आप को बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन सर्वे में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर भी सवाल किया गया. जिसमें पूछा गया कि वो अगले विधानसभा चुनाव में किसे वोट देंगे? जिसके जवाब में 44 फीसद लोगों ने सबसे ज़्यादा भरोसा आम आदमी पार्टी पर जाताया है. और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव मे आप को वोट देने की बात की है. तो वही 37 फीसद लोगों ने बीजेपी को दिल्ली विधान सभा चुनाव में वोट देने को कहा है. इसके अलावा 8 फीसद लोगों ने कांग्रेस को फिर से दिल्ली की विधानसभा में भेजने की बात कही है. तो वही 11 फीसद लोग किसी अन्य को वोट देने की बात करते नज़र आये.
1. BJP 37%
2. AAP 44%
3. CONGRESS 8%
4. OTH 11%
Zee Salaam Live TV