Medhavi Scholarship Scheme 2021: मेधावी कौमी स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स को एक एग्जाम के मरहले से गुज़रना होगा. ये एग्जाम 25 जुलाई 2021 को कराया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मिशन (HRDM) की मेधावी कौमी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 10वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट पास स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है. फिलहाल इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन दर्खास्त जमा करने का भी अमल शुरू हो गया है. स्टूडेंट्स मेधावी ऐप के जरिए दरखास्त जमा कर सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
अभी स्टूडेंट्स के पास दर्खास्त जमा करने के लिए 15 जुलाई तक का वक्त है. इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स को एक एग्जाम के मरहले से गुज़रना होगा. ये एग्जाम 25 जुलाई 2021 को कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने पति से अलग होने का किया ऐलान, लगाए बेहद संगीन आरोप
एग्जाम का तरीके कार
मेधावी कौमी स्कॉलरशिप के लिए मोबाइल ऐप के जरिए एग्जाम लिया जाएगा. यह एग्जाम 18 मिनट की होगी. एग्जाम में कुल चार पार्ट से 40 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल के लिए एक नंबर तय कर दिए गए हैं.
उम्र की कैद
स्टूडेंट्स की कम से कम उम्र 16 साल और ज्यादा से ज्यादा उम्र 40 साल तय की गई है.
दर्खास्त जमा करने की फीस
इस स्कॉलरशिप के लिए दर्खास्त जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को 300 रुपये फीस देनी होगी. यह फीस रिफंडेबल है, जो उन सभी को वापिस कर दिया जाएगा जिन्होंने एग्जाम में 35 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम परिवार पर हमले को लेकर बोले ट्रूडो,'नफरत की वजह से अंजाम दिया गया जुर्म'
कैसे सवाल पूछे जाएंगे
दिमागी – 11 सवाल
मिकदारी इस्तेदाद – 11 सवाल
जनरल – 9 सवाल
अंग्रेजी – 9 सवाल
कैसे करें अप्लाई
ख्वाहिशमंद और अहल उम्मदीवार मेधावी ऐप के जरिए दर्खास्त जमा कर सकते हैं. स्कॉलरशिप से जुड़ी मज़ीद जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट medhavionline.org पर जाकर चेक की जा सकती है.
कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी
मेधावी कौमी स्कॉलरशिप स्कीम को 4 अलग -अलग कैटेगरीज में तक्सीम गया है, जो कि कुछ इस तरह है.
1. 686 उम्मीदवारों को A कैटेगरी में रखा जाएगा. इस कैटेगरी में 6000 रुपये पहले महीने और 6000 रुपये दूसरे महीने दिए जाएंगे.
2. 309 उम्मीदवारों को B कैटेगरी में रखा जाएगा. इस श्रेणी में पहले महीने 3000 रुपये और दूसरे महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे.
3. 243 उम्मीदवारों को C कैटेगरी में रखा जाएगा. इस कैटेगरी में 1500 रुपये पहले महीने और 1500 रुपये दूसरे महीने दिए जाएंगे.
4. चौथी कैटेगरी में वह स्टूडेंट्स हैं 35 फीसदी के ज्यादा नंबर हासिल करेंगे. इस कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को दर्खास्त जमा करने की फीस वापस कर दी जाएगी.
Zee Salaam Live TV: